भीलवाड़ा

Bhilwara news : पहले सबसे बड़ी परीक्षा रीट तो इसके बाद होगी बोर्ड की 10वीं व 12 वीं की परीक्षाएं

मार्च: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ‘परीक्षा’का महीना

2 min read
Feb 19, 2025
First the biggest exam will be REET, after that there will be board exams for class 10th and 12th

Bhilwara news : एक साथ दो बड़ी परीक्षाओं होने से मार्च माह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ प्रशासन के लिए भी परीक्षा का महीना रहेगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा जिले में इस बार 50 हजार 681 विद्यार्थी देंगे। 12वीं में 21हजार 668 व 10वीं में 29 हजार 13 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा कुल 175 केंद्रों पर होगी। इसमें 2 केंद्र निजी भी शामिल है।

छह मार्च से परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा छह मार्च से शुरू होगी। परीक्षा सुबह 8.30 से सुबह 11.45 बजे तक होगी। इसमें विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। 10वीं की परीक्षा चार व 12वीं की परीक्षा 9 अप्रेल तक आयोजित होगी। इस बार पांच नए केंद्र बनाए गए है। इनमें राउमावि आशाहोली, रायपुर, राउमावि रघुनाथपुरा, आसीन्द, राउमावि आमेसर आसीन्द, श्री सुदर्शन राउमावि फूलियाकलां शाहपुरा तथा राउमावि बांकरा, जहाजपुर शामिल है। दो निजी केंद्र में महिला आश्रम विद्यालय तथा श्री गांधी विद्यालय गुलाबपुरा शामिल है।

थानों में रखे जाएंगे पेपर

जिले में 168 केंद्र ऐसे है जिनके पेपर थानों में रखे जाएंगे। 7 परीक्षा केंद्र के पेपर पुलिस चौकी पर रखवाएं जाएंगे। पेपर कोर्डिनेटर के 35 पुलिस थाने व चौकिया बनाई है। पेपर 1 या 2 मार्च को आने की संभावना है। भीलवाड़ा में स्ट्रांग रूम जिला कोष कार्यालय को बनाया गया है। जेईई मेंस की परीक्षा तिथियों से टकराव के चलते राजस्थान बोर्ड ने उच्च माध्यमिक परीक्षा के कुछ विषयों की तिथियों में आंशिक बदलाव किया है। 27-28 फरवरी को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा जिले में 50 परीक्षा केंद्रों पर होगी। ये केंद्र 14 हजार परीक्षार्थियों को आवंटित होने की संभावना है। तीन पारियों में होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 19 फरवरी को जारी होगा।

  • 6 मार्च से शुरू होगी बोर्ड परीक्षा
  • 175 केंद्र पर 50,681छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा
  • 12वीं कक्षा के 21668 व 10वीं के 29013 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
  • 50 केंद्र पर 14 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे रीट की परीक्षा
Updated on:
19 Feb 2025 10:47 am
Published on:
19 Feb 2025 10:46 am
Also Read
View All

अगली खबर