3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : घिबली स्टाइल इमेज की आई बाढ, यह चस्का पड़ सकता है भारी

ऐप के माध्यम से मांगी जा रही आपकी व्यक्तिगत जानकारी

2 min read
Google source verification
There is a flood of Ghibli style images, this addiction can be heavy

There is a flood of Ghibli style images, this addiction can be heavy

Bhilwara news : देश में साइबर क्राइम तेजी के बढ़ रहा है। पुलिस एक गिरोह को पकड़ती है तो दूसरा गिरोह सक्रिय हो जाता है। हर दिन हो रही घटनाओं के बीच अब इंस्टाग्राम, फेसबुक या फिर ट्विटर पर घिबली इमेज की बाढ़ आई हुई है। हर कोई अपनी घिबली आर्ट बनाकर इसे अपलोड कर रहा है। ऑपनएआई के चेटजीपीटी ने नया टूल घिबली स्टाइल लॉन्च की है। इस टूल ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है। हालात तो यह है कि हर कोई अपने परिवार या दोस्तों के साथ फोटो खींचकर उसे घिबली स्टाइल इमेज में बदल रहा है।

क्या है घिबली स्टूडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों घिबली आर्ट एनिमेशन छाया हुआ है। लोग अपनी फोटो से उसका एनिमेशन बना रहे हैं। घिबली भले ही आम लोगों के लिए नया हो, लेकिन इसकी शुरुआत वर्ष 1985 में हुई थी। अपने हैंड-ड्रॉन ऐनिमेशन के माध्यम से किस्से-कहानियां कहने वाली इस आर्ट स्टूडियो ने लाखों दिलों को जीता है। लेकिन घिबली आर्ट बनाने के लिए इसके कहे अनुसार ऐप में जाना पड़ता है। इससे आपकी सारी जानकारी मांगी जाती है। यहां तक घिबली आर्ट बनाने के लिए चेटजीपीटी में जाना पड़ता है। वह आपका सारा डाटा सेव कर रहा है। इसके अलावा बैंक खाते की जानकारी भी ली जा रही है। साइबर क्राइम से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि घिबली आर्ट के माध्यम से स्वयं के डाटा भी वह चुरा रहा है। इससे कभी भी साइबर क्राइम को अंजाम दिया जा सकता है।

1930 पर करें शिकायत, लेकिन हकीकत कुछ ओर

साइबर ठगी होने के तुरंत 1930 पर कॉल करने के लिए नंबर का प्रचार किया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि इस नंबर पर फोन करने पर पहले तो नेशनल साइबर क्राइम नंबर 1930 पर कॉल करने पर आपका स्वागत है। कहकर फोन को काट दिया जाता है। दूसरा फोन करने पर भी यहीं स्थिति होती है। फिर फोन पर घंटी तो जाती है, लेकिन फोन कोई नहीं उठाता है।गलती से कोई फोन उठा भी लेते है तो दूसरी ओर से कोई जवाब तक नहीं मिलता है।