27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : राज बदला…हालात नहीं…इसके दोषी विधायक

जिला परिषद की साधारण सभा: जनप्रतिनिधि बोले... छह माह बाद हुई बैठक में उठे बिजली, पानी, सड़क, अवैध खनन सरीखे पुराने मुद्दे

3 min read
Google source verification
The rule changed…not the situation…the MLA is responsible for this

The rule changed…not the situation…the MLA is responsible for this

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिला परिषद की साधारण सभा मंगलवार को हंगामेदार रही। परिषद सभागार में जिला प्रमुख बरजी बाई भील की अध्यक्षता में बैठक में बिजली, पानी, सड़क, अवैध खनन, चिकित्सा सरीखे उन्हीं मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने हंगामा किया, जिन पर पिछली बैठक में चर्चा हुई थी। जनप्रतिनिधि बोले-राज बदल गया, लेकिन व्यवस्थाएं नहीं बदली। इसके दोषी विधायक हैं। अगला चुनाव हमारा है। हम जनता में क्या उपलब्धि लेकर जाएंगे। विधायक के गांव की समस्या का समाधान नहीं होता है तो अन्य का क्या होता होगा? गांव के लोग विधायकों को गालियां निकालते हैं। जनता के लिए सड़क छह माह बाद भी बनाएं तो सहन कर लेंगे, लेकिन समय पर बिजली व पानी तो दीजिए। परिषद सदस्य व विधायक आपस में उलझते दिखे। एक सदस्य ने कहा कि आप अपनी बात विधानसभा में रखें। यहां हमारी पैरवी करें।

बैठक शुरू हुई तो परिषद सदस्य नंदलाल गुर्जर ने सीईओ चंद्रभान सिंह से कहा कि कलक्टर को बुलाएं। जिला प्रमुख ने तब तक कार्रवाई शुरू नहीं करने की बात कही। एडीएम ओमप्रकाश मेहरा आए। उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर ने एईएन को रिलीव करने की मांग की। हंगामा बढ़ते देख 1.10 बजे कलक्टर नमित मेहता आए। उन्होंने एसई संचेती से एईएन को चार्जशीट देने या निलम्बित करने के निर्देश दिए। बैठक में शंकर लाल जाट, प्रहलाद रेगर, कोटड़ी प्रधान करणसिंह ने समस्याएं उठाई।

विद्युत निगम को घेरा

मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा-राशि जमा होने के 12 माह भी विद्युत कनेक्शन नहीं हो रहे। मांडल विधायक उदयलाल भडाणा ने एसई वीके संचेती से कहा-विद्युत निगम के उन कर्मियों की सूची बनाएं, जो परिजन या रिश्तेदारों के नाम पर ठेकेदारी कर रहे हैं। जिनको ठेकेदारी करनी है, वे पहले नौकरी छोड़ें। आसींद विधायक जŽब्बरसिंह सांखला ने संचेती से पूछा कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व पर हुरड़ा एईएन कहां थे? तिरंगा भी जेईएन ने फहराया। जिनके ट्रांसफर हो गए, उन्हें रिलीव करें। एईएन आपसे ज्यादा पावरफुल हैं क्या?सहाड़ा विधायक लादूलाल पीतलिया ने तुरंत रिलीव करने की बात कही। नंदलाल ने गांवों में ट्रांसफॉर्मर से ऑयल व कोयल चोरी होने का मुद्दा उठाया।

सड़क निर्माण को लेकर घेरा

जनप्रतिनिधियों ने सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्वक नहीं होने पर अधिकारियों को घेरा। बोले-कई सड़कें दो-दो साल से टूटी होने के आरोप लगाए। पेचवर्क दस दिन में उखड़ने व ठेकेदार एचएस मेहता के काम पर नाराजगी जताई। कलक्टर ने कहा कि विभाग एस्टीमेट ज्यादा का बनाकर देता है। फिर भी क्वालिटी का काम नहीं होता। काम सही नहीं होने पर निलंबन किया जाएगा। भडाणा बोले-पंचायतों को सरपंच नहीं, परिजन चला रहे हैं, जैसे जिला प्रमुख को कोई और चला रहा है। मेरे क्षेत्र में हुए कामों की जांच होनी चाहिए।

खनिज विभाग बंद कर दीजिए: भडाणा

भडाणा बोले-खनिज विभाग बंद कर देना चाहिए। पुलिस खाली डंपर तक पकड़ रही है। अवैध खनन में खनिज विभाग लिप्त है। कोटड़ी क्षेत्र में गारनेट का अवैध खनन का भी मुद्दा उठा। कलक्टर ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। एक से दस फरवरी तक फिर अभियान चलाएंगे। गत वर्ष 2 करोड़ का जुर्माना वसूला। दिसंबर 2024 में यह राशि बढ़कर 15 करोड़ हो गई।

नाराजगी...आरोप व मांग...

  • विधायक अशोक कोठारी ने शहर में घरों के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन का सर्वे कराने तथा निजी कॉलोनियों को पीने का पानी, चरागाह विकास को मनरेगा से जोड़ने का मामला उठाया।
  • विधायक सांखला ने एईएन पर गुलाबपुरा में सुपर सिंकोटे€स की बिजली केबल गायब करने का आरोप लगाया।
  • सदस्य अशोक कुमार तलाइच ने छह माह में मीटिंग नहीं बुलाने पर नाराजगी जताई।
  • उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर ने अफसरों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।
  • बैठक में नहीं आने वाले सदस्यों पर कार्रवाई की मांग उठी।
  • ये मुद्दे भी उठे
  • शाहपुरा के फतेहपुरिया व समेलिया के रीको एरिया से बिजली तार चोरी होने का मुद्दा।
  • शाहपुरा अब भीलवाड़ा में मिल गया है। जो क्षेत्र पहले जहां थे उसे वही पर जोड़ा जाए।
  • जिले में कई जल स्त्रोत हैं, जिनको पुनर्जीवित किया जाए।
  • करेड़ा में 2 साल पहले बनी टंकी, जो 20 फरवरी तक होगी चालू।
  • चंबल के पानी से धार्मिक स्थल व पशुओं की खेळ जोड़ी जाए।