5-5 ग्राम पंचायतों का होगा निरीक्षण कलक्टर नमित मेहता के आदेश में बताया कि निरीक्षणकर्ता 16 से 21 अक्टूबर तक पंचायतों में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कर सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे। निरीक्षण टीम में 13 पंचायत समिति के हर ब्लॉक की पांच-पांच पंचायतें, जिनमें वर्तमान पखवाड़े में सर्वाधिक श्रमिकों का नियोजन हुआ है। उन पंचायतों के सभी कार्यों का निरीक्षण जिला स्तर के अधिकारियों का दल करेगा। इनमें ब्लॉक अधिकारियों को शामिल नहीं किया जाएगा। निरीक्षण में श्रमिक नियोजन, समूहवार भुगतान, गत दिनों में किए कार्य की गुणवत्ता, उपयोगिता तथा भुगतान के विरुद्ध मौके पर किए कार्य आदि का आकलन किया जाएगा। निरीक्षण में कोई अनियमितता पाई तो उन पर कार्रवाई कर 23 अक्टूबर तक सरकार को रिपोर्ट भेजनी होगी।
सरकार ने मांगी निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निरीक्षण के लिए गठित जिला स्तरीय अधिकारियों के दल से 16 से 21 अक्टूबर तक किए जाने वाले निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इनमें निरीक्षण की पंचायतें, कार्यों की संख्या, दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या, जिनमें नियमित व संविदाकर्मी की जानकारी तथा निरीक्षण के दौरान पाई अनियमितताओं के कार्यवार विवरण सहित दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की भी जानकारी सरकार को देनी होगी।
ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से दूरी सरकार ने वास्तविक आकलन को लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निरीक्षण से दूर रखा है। जानकारों की माने तो अगर धरातल पर मनरेगा योजना के कार्यों का सही निरीक्षण हुआ तो अनेक पंचायतों में फर्जीवाड़े की पोल खुलेगी।