Bhilwara News: शहर में दस रुपए के सिक्के फिर से चलने लगे हैं। व्यापारियों से लेकर आमजन दस के सिक्के लेनदेन में उपयोग कर रहे हैं। इसके लिए दुकानदार भी काउंटर पर राजस्थान पत्रिका की ओर से जारी 10 के सिक्के के पोस्टर चिपकाने लगे हैं।
शहर के रोडवेज बस स्टैंड के सामने गणेश प्लाजा में सोमवार को सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पर दस के सिक्के के पोस्टर लगाया। उनका कहना था कि अब वह भी दस के सिक्के ग्राहकों से लेंगे।
भीलवाड़ा जिला फोटो वीडियो वेलफेयर सोसायटी भी राजस्थान पत्रिका के अभियान सिक्के पर भारी अफवाह में भागीदार बना। अभियान के तहत पहल करते सोसायटी ने गणेश प्लाजा में सभी प्रतिष्ठानों पर सिक्कों का यहां लेन-देन होता है…के पोस्टर लगाए।
उन्होंने दस के सिक्के लेने के लिए जागरूक भी किया। इनका कहना था कि राजस्थान पत्रिका में 10 रुपए के सिक्के को लेकर लगातार समाचार आ रहे हैं, उससे आम उपभोक्ता भी जागरुक हुआ है। ग्राहक भी 10 के सिक्के ले रहे हैं तो हम भी उनसे लेने-देने का काम कर रहे हैं। इस दौरान ओमप्रकाश जांगिड, त्रिलोक शर्मा, रमेश जैन, पंकज पाराशर, सुनील गांधी, शिव तेली, ताराचंद सालवी, इमरान समेत सोसायटी सदस्य और व्यापारी मौजूद थे।