7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : लघु उद्योग भारती ने मनाया 32 वां स्थापना दिवस

विभिन्न समस्याओं के निराकरण की दी जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification
Laghu Udyog Bharati celebrated its 32nd Foundation Day

Laghu Udyog Bharati celebrated its 32nd Foundation Day

Bhilwara news : लघु उद्योग भारती का 32 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें शहर की तीनों इकाई ने हिस्सा लिया। इकाई अध्यक्ष शंभू प्रसाद काबरा ने बताया कि सरकारी विभाग में उद्यमियों की समस्याओं के समाधान का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। ग्रोथ सेंटर इकाई के अध्यक्ष रामप्रकाश काबरा ने रक्तदान, पौधारोपण एवं ग्रोथ सेंटर में शीतल जल की व्यवस्था की जानकारी दी। महिला इकाई अध्यक्ष पल्लवी लड्ढा ने सगठन की ओर से किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि लघु उद्योग भारती एमएसएमई क्षेत्र में सबसे बड़ा संगठन है। कार्यक्रम को महंत हंसराम ने भी संबोधित किया। इस दौरान नगर निगम के महापौर राकेश पाठक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार मेलाना, संजीव चिरानिया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र जाजू, महेश हुरकट, अजय मूंदड़ा, शिवप्रकाश झवर, विमला मुनोत, चंदा मूंदड़ा, रामकिशोर काबरा उपस्थित थे।

तीनों इकाई के चुनाव

  • भीलवाड़ा इकाई से शंभु प्रसाद काबरा अध्यक्ष, कमलेश मुणोत सचिव एवं अजय अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुने गए।
  • ग्रोथ सेंटर इकाई से गिरीश अग्रवाल अध्यक्ष, ओमप्रकाश जागेटिया सचिव एवं दिनेश लड्ढा कोषाध्यक्ष चुने गए।
  • महिला इकाई से पल्लवी लड्ढा अध्यक्ष, नीता बंसल सचिव एवं शशि काबरा कोषाध्यक्ष चुनी गई।