
Observed Malaseri Dungri, gave necessary instructions for development works under Prasad Yojana
Bhilwara news : भीलवाड़ा जिलेवासियों की समस्या के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधु जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को संधु जिले के आसींद ब्लॉक के दौरे पर रहे। जिला कलक्टर ने मालासेरी डूंगरी का दौरा किया। वहां प्रसाद योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों के प्रति आवश्यक निर्देश दिए। मंदिर परिसर का अवलोकन किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी भरत गुर्जर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बाद में पंचायत समिति आसींद में संधू की अध्यक्षता में ब्लॉक लेवल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में एक परिवार की समस्या का समाधान करते हुए जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू के निर्देश पर वंचित महिला का नाम जन आधार कार्ड में तत्काल जुड़वाया गया। साथ ही मृतक पति का नाम जनाधार से मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर हटवाया जाएगा। इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं का समाधान करने में तेजी और संवेदनशीलता बरतें।
कलक्टर ने एक अन्य मामले में आवंटित भूमि के दुरुपयोग पर जिला कलक्टर ने अलॉटमेंट निरस्त करने के निर्देश दिए और नगर पालिका बोर्ड को इस स्थान का सार्वजनिक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि का उपयोग जनता के हित में होना चाहिए और इसका दुरुपयोग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Published on:
25 Apr 2025 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
