
Play mats will be available in the Bal Vatikas of PM Shri schools
Bhilwara news : पीएमश्री स्कूलों की बाल वाटिकाओं में अध्ययनरत छोटे बच्चों की कल्पना शीलता एवं रचनात्मकता को मजबूत करने के लिए स्कूलों में बच्चों के सीखने की क्षमता के अनुसार खिलौनों की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा अधिकारियों के अनुसार व्यवस्था राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद करेगी। इसके लिए बजट आवंटित किया है। छोटे बच्चों को स्कूल से जोड़ने एवं कल्पनाशीलता को मजबूत करने के लिए प्ले मैट की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक स्कूल को पांच हजार रुपए खिलौनों के लिए बजट आवंटित किया गया है। प्ले मैट में अंग्रेजी की वर्णमाला तथा अंकों को अलग-अलग रंग में प्रदर्शित किया जाएगा। बाल वाटिका के विद्यार्थी इस मैट पर चल कर अंग्रेजी की वर्णमाला को सही तरीके से समझ सकेंगे। इसका उपयोग विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता के विकास से संबंधित गतिविधियां आयोजित करने के लिए किया जाएगा।
स्वप्रेरणा का विकास उद्देश्य
प्ले मैट का उद्देश्य बच्चों के किए कार्यों के प्रदर्शन के लिए स्थान उपलब्ध कराना, बच्चों में कल्पनाशीलता एवं रचनात्मकता का विकास करना, सीखने की भावना को प्रोत्साहित करना, स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा का विकास करना तथा सहपाठी बच्चों के कार्यों को देखकर स्वप्रेरणा का विकास करना है। शिक्षकों को पढ़ाने के अलावा बच्चों को प्रेरित करने का काम भी करना होगा। डीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि पीएएमश्री स्कूलों में बच्चों में सीखने की भावना विकसित करने के लिए विभाग प्राइमरी कक्षाओं में प्ले मैट भेजेगा। बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने को लेकर यह नवाचार होगा। बच्चों में सीखने के नए गुण विकसित होंगे।
Published on:
07 Jan 2025 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
