26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : बोर्ड परीक्षा से पहले पीएम ने दिया छात्रों को मंत्र

भीलवाड़ा के 2 लाख ने लिया परीक्षा पर चर्चा में हिस्सा

2 min read
Google source verification
PM gave a mantra to students before board exams

PM gave a mantra to students before board exams

Bhilwara news : राजस्थान माध्यमिक बोर्ड परीक्षा-2025 तथा केन्द्रीय विद्यालयों की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे करोड़ों छात्रों से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवाद किया। मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिए 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। भीलवाड़ा जिले से करीब 1.42 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। अभिभावक, कर्मचारी तथा अन्य समेत कुल 2 लाख ने हिस्सा लिया। सरकारी व निजी विद्यालय में कॅरियर मेले भी लगाए। साथ ही छात्रों को प्रशिक्षण भी दिया गया। परीक्षा पर चर्चा को लेकर स्कूलों में एलइडी टीवी भी लगाई गई थी। परीक्षा पर चर्चा 2025 के माध्यम से पीएम मोदी ने देश के लाखों छात्रों और माता-पिता से बात की। पीएम मोदी ने छात्रों को परीक्षा में होने वाले तनाव से निपटने और कॅरियर बनाने के टिप्स दिए। उन्होंने अभिभावकों को भी बताया कि बच्चों के परीक्षा के समय किस तरह से पेश आना चाहिए।

परीक्षा पर चर्चा में कई मुद्दों और विषयों पर बात की गई। इसमें दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों को रोज एक ऐसा काम करने की सलाह दी। मोदी ने कहा कि हर बच्चे को रोज सूर्य स्नान करने की आदत डालनी चाहिए। सुबह के समय रोज धूप में जाकर बैठें और अपने शरीर के ज्यादा से ज्यादा हिस्से पर धूप लगने दें। छात्रों को अपने खाने में गेहूं, बाजरा और चावल आदि को शामिल करने की सलाह दी। परीक्षा पर चर्चा एवं करियर मेले का अवलोकन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ रामेश्वर जीनगर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगवा, कोचरीय, रामपुरिया एवं सुंदरपुरा स्कूल का किया।

2018 में हुई पहली चर्चा

पहली बार परीक्षा पर चर्चा 16 फरवरी 2018 को नई दिल्ली में हुई। दूसरा 29 जनवरी 2019, 20 जनवरी 2020, कोविड-19 महामारी के कारण चौथा संस्करण 7 अप्रेल 2021 को ऑनलाइन हुआ। 1 अप्रेल 2022, छठा संस्करण 27 जनवरी 2023, 29 जनवरी, 2024 तथा आठवां संस्करण 10 फरवरी 2025 को हुआ है।

भीलवाड़ा जिले की स्थिति

  • 14 ब्लॉक
  • 4036 विद्यालय
  • 3529 विद्यालयों ने करवाया पंजीयन
  • 1,42,200 छात्रों ने लिया हिस्सा
  • 16,869 विद्यालय के कार्मिक
  • 41,230 अतिथिगण की उपस्थिति
  • 2,00,299 कुल योग

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग