Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : निजी स्कूलों को करनी होगी शिविरा कलेंडर की पालना, नहीं तो मान्यता होगी रद्द

शिक्षा निदेशक ने दी चेतावनी, तय समय पर स्कूल संचालन के निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
Private schools will have to follow Shivira calendar, otherwise their recognition will be cancelled

Private schools will have to follow Shivira calendar, otherwise their recognition will be cancelled

Bhilwara news : सर्दी बढऩे के साथ ही सभी राजकीय एवं प्राइवेट स्कूलों के संचालन का समय बदल गया है। एक पारी स्कूल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक तथा दो पारी स्कूल सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलाए जाने है। इसकी पालना सरकारी स्कूल तो कर रहे हैं, पर निजी स्कूल संचालक नहीं कर रहे। इससे सर्दी में बच्चों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ऐसी शिकायतें मिल रही है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि शिक्षा विभाग के शिविरा कलेंडर की पालना पूरी तरह करवाएं। कुछ प्राइवेट स्कूल पूरी तरह पालना नहीं कर रहे हैं। वे पूर्व की भांति ही एकल पारी विद्यालय का संचालन सुबह 7:30 से दोपहर 1 बजे तक तथा दो पारी विद्यालय का संचालन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कर रहे हैं। यदि किसी भी निजी स्कूल के खिलाफ शिकायत मिली तो उसकी मान्यता अथवा क्रमोन्नति वापस ले ली जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी योगेश पारीक ने बताया कि आदेश की शत प्रतिशत पालना के निर्देश दिए गए हैं।