
Process house accused of spreading pollution, villagers protest
Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर एक प्रोसेस हाउस को बंद कराने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि कस्बे के पास ही स्थापित शुभलक्ष्मी प्राइवेट लिमिटेड जो एक कपड़ा प्रोसेस करने की इकाई है की ओर से वायु प्रदूषण किया जा रहा है। इससे खेती की भूमि खराब हो रही है। इस मामले को लेकर लोगों ने पहले भी राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर क्षेत्र के लोग बुधवार को जिला कलक्ट्रेट के सामने स्थित मुखर्जी पार्क में एकत्रित हुए तथा प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि प्रोसेस हाउस के प्रदूषण से लोग काफी परेशान है। फसलें खराब और अनुपयोगी हो रही है। ज्ञापन के माध्यम से प्रोसेस हाउस इकाई को बंद करवाने की मांग की है। उधर राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर एक टीम को मौके पर भेजी है। टीम की रिपोर्ट आने पर तय होगा की प्रोसेस हाउस की ओर से किस तरह का प्रदूषण किया जा रहा है। संचालन में किसी तरह की लापरवाही होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
27 Mar 2025 11:13 am
Published on:
27 Mar 2025 11:12 am

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
