scriptBhilwara news : बजरी का अवैध दोहन व परिवहन को लेकर छह दलों का गठन | Bhilwara news: Six teams formed to deal with illegal mining and transportation of gravel | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : बजरी का अवैध दोहन व परिवहन को लेकर छह दलों का गठन

– जिले में लगातार मिल रही शिकायतें

भीलवाड़ाFeb 18, 2025 / 11:00 am

Suresh Jain

Six teams formed to deal with illegal mining and transportation of gravel

Six teams formed to deal with illegal mining and transportation of gravel

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले में बनास नदी में लीज समाप्त होने के बाद भी बजरी का अवैध खनन हो रहा है। लगातार शिकायतें मिल रही है। इसके बावजूद अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग रहा। अवैध खनन व परिवहन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को ध्यान में रखते हुए खान निदेशालय ने प्रदेश में सात टीमों का गठन किया है। इन टीमों को अलग-अलग जिले आवंटित किए है। यह टीम जिलों में जाकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। बनास नदी क्षेत्र में अवैध खनन के रोकथाम के लिए अग्रिम आदेश तक चैक पोस्ट पर दल में शामिल खनि अभियंता (सतर्कता) के नेतृत्व में चौबीस घंटे व सातों दिन सतत निगरानी कर अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ प्रभावी व ठोस कार्यवाही करने के निर्देश खान निदेशक दीपक तंवर ने दिए।
चैक पोस्ट व स्थान

हनुमाननगर चैक पोस्ट जहाजपुर, सरसिया चैक पोस्ट जहाजपुर, आमा चैक पोस्ट मंगरोप, काबरा चैक पोस्ट, बेड़च चैक पोस्ट पारसोली, हरणी, सबलपुरा चैक पोस्ट भीलवाडा, कोटडी तिराहा भीलवाडा तथा लाडपुरा चैक पोस्ट माण्डलगढ में गठित दल को लगाया है।
कार्यवाही रिपोर्ट एसएमइ विजिलेंस को देंगे

दल ने सोमवार से प्रभावी रूप से कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रतिदिन की कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट अगले दिवस अधीक्षण खनि अभियंता (सतर्कता) निदेशालय को देंगे। इसके लिए प्रत्येक दल को पर्याप्त बोर्डर होमगार्डस उपलब्ध करवाए है। यदि अतिरिक्त बोर्डर होमगार्ड की आवश्यकता हो तो अधीक्षण खनि अभियन्ता (सतर्कता) निदेशालय से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : बजरी का अवैध दोहन व परिवहन को लेकर छह दलों का गठन

ट्रेंडिंग वीडियो