
Student number not uploaded on the portal, there may be problem in exam
Bhilwara news : प्रदेश में समान परीक्षा योजना लागू की जा रही है, लेकिन निजी विद्यालय इसमें रूचि नहीं ले रहे हैं। निजी विद्यालय नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों की सूचना पीएसपी पोर्टल पर अपलोड करनी थी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के कई आदेशों के बावजूद निजी स्कूल संचालक इस पर ध्यान नहीं दे रहे। इस पर निदेशक ने प्रदेश की सभी निजी विद्यालयों को अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया।
पीएसपी पोर्टल के उप निदेशक ने कहा कि आगामी दिनों में समान परीक्षा होगी। इसके संबंध में पोर्टल पर सभी गैर सरकारी विद्यालयों की विद्यार्थियों की संख्या अपलोड करने के निर्देश दिए लेकिन पोर्टल पर विषयवार नामांकन अपलोड नहीं किया गया। यह खेदजनक है। निदेशक ने अंतिम चेतावनी देते कहा कि शेष रहे विद्यालयों के विद्यार्थियों की विषयवार सूचना तत्काल अपडेट कराएं। यह कार्य पूर्ण नहीं करने की स्थिति में निजी विद्यालयों की जिम्मेदारी होगी।
उपनिदेशक ने बताया कि लगातार निर्देश के बाद भी निजी विद्यालयों की ओर से डेटा अपलोड नहीं किया जा रहा है। फॉर्म 7 व फार्म 7 ए के माध्यम से संख्या अपलोड न करने पर कार्रवाई की जाएगी। 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं इस साल स्टेट लेवल पर एक समय और एक पेपर से कराने की तैयारी है। निदेशालय ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों से उनके यहां पढ़ने वाले छात्रों का डेटा मांगा है।
भीलवाड़ा जिले की स्थिति
सीबीईओ डॉ. राजेश जीनगर ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में निजी विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक कुल 1823 छात्र हैं। इनमें अब तक 1112 छात्रों का डाटा ही पोर्टल पर अपलोड है। 711 छात्रों का डाटा अपलोड नहीं किया है। ऐसे में इन छात्रों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है।
निजी विद्यालयों में पीएसपी पोर्टल की स्थिति
कक्षा स्कूल छात्र अपलोड शेष
Published on:
26 Nov 2024 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
