26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara news : स्कूलों में विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के लिए शिक्षक होंगे नियुक्त

ऐसे विद्यार्थियों का डाटा तीन दिन में अपडेट करने के निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
Teachers will be appointed in schools for specially abled students

Teachers will be appointed in schools for specially abled students

Bhilwara news : राज्य के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिलहाल पहले चरण में ऐसे विद्यार्थियों का सही डाटा लेने पर फोकस है। इसके बाद डाटा के आधार पर यह तय किया जाएगा कि कितने शिक्षकों की आवश्यकता है। फिर सरकार को पदों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजे जाएंगे। पदों की स्वीकृति के बाद कर्मचारी चयन आयोग को भर्ती के प्रस्ताव भेजे जाएंगे। प्रथम चरण के तहत सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों को उनके अधीनस्थ स्कूलों में अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों का कक्षावार तथा दिव्यांगता का श्रेणीवार डाटा शाला दर्पण पोर्टल पर तीन दिवस में अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, पिछले दिनों शासन सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रारंभिक शिक्षा के तहत अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों का भौतिक सत्यापन करने का निर्णय लिया गया था, ताकि ऐसे विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर विभाग को जानकारी हो सके कि कितने विशेष शिक्षकों की आवश्यकता है। इसी कड़ी में यह फैसला लिया गया है। हालांकि, शाला दर्पण पोर्टल पर पहले से ही विशेष श्रेणी के विद्यार्थियों का इंद्राज है। फिर भी वर्तमान स्थिति की जानकारी के लिए डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।