scriptBhilwara news : ओवरब्रिज निर्माण के लिए निगम मान रहा 100 करोड़, सरकार ने मांगी अनुबंध के समय की लागत राशि | Bhilwara news: The corporation is considering Rs 100 crore for the construction of the overbridge, the government has asked for the cost at the time of the contract | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : ओवरब्रिज निर्माण के लिए निगम मान रहा 100 करोड़, सरकार ने मांगी अनुबंध के समय की लागत राशि

– भीलवाड़ा शहर को चाहिए एक और ओवरब्रिज

भीलवाड़ाFeb 15, 2025 / 11:11 am

Suresh Jain

The corporation is assuming 100 crores for the construction of the overbridge, the government has asked for the cost at the time of the contract

The corporation is assuming 100 crores for the construction of the overbridge, the government has asked for the cost at the time of the contract

Bhilwara news : टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में कई बार लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए एक और ओवरब्रिज की दरकार है। इसके लिए जिंदल सॉ लिमिटेड व नगर निगम के बीच हुए समझौते आधार पर आमजन 100 से 120 करोड़ रुपए की उम्मीद लगाए बैठे है। लेकिन स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी पत्र के आधार पर निगम को 30 करोड़ रुपए भी मिलना मुश्किल है। स्वायत्त शासन विभाग ने लिखा है कि अनुबंध के समय ओवरब्रिज की क्या लागत थी। जिंदल व निगम के बीच अनुबंध 5 अक्टूबर 2011 को हुआ था। निगम की डीपीआर वर्ष-2017 में 30 करोड़ की बनाई थी। ऐसे में अब सरकार जिंदल से अंडरपास पर खर्च की राशि के बाद शेष राशि की मांग कर रही है। उधर, निगम आयुक्त का कहना है कि जिंदल ने अब तक किए खर्च व शेष राशि का हिसाब नहीं दिया है।
विभाग के पत्र से बड़ा खुलासा

नगर निगम व जिंदल सॉ के मध्य हुए अनुबंध की शर्त की पालना के संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में 13 नवंबर 2024 को जयपुर में बैठक हुई। अनुबंध की शर्त संख्या 16 के अनुसार जिंदल को शहर में रामधाम के सामने ओवरब्रिज निर्माण को लेकर चर्चा हुई। मामले में जारी पत्र में मुख्य अभियंता अरूण व्यास ने बड़ा खुलासा किया है कि अनुबंध की शर्त संख्या 16 की अनुपालना मे अनुबंध के समय यानी 5 अक्टूबर 2011 के दिन ओवरब्रिज निर्माण की अनुमानित लागत में से शहर के तीन अंडरपास में भरने वाले पानी की निकासी, यातायात सुगम करने व अन्य मरम्मत करने वाले कार्य का वास्तविक व्यय निकालने के बाद शेष राशि का भुगतान मांगते हुए निगम को देने की बात कही है।
निगम ने मांगा था जवाब, नहीं मिला

स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी पत्र के बाद निगम ने जिंदल को पत्र लिखकर अंडरपास के रखरखाव पर पांच साल में किए खर्च का हिसाब मांगा था। लेकिन जिंदल ने अब तक नहीं दिया है। साथ ही शेष राशि की भी मांग की है। जबकि जिंदल के एडमिन हैड एसबी सिंहा ने 11 फरवरी को पत्रिका को बताया था कि पत्र का जवाब भेज दिया है। यह रास्ते में कहां अटक गया इसका किसी के पास जवाब नहीं है।
क्या माने निर्माण लागत, अधिकारी असमंजस

जिंदल व नगर निगम के अधिकारी इस बात को लेकर असमंजस में है कि आखिर ओवरब्रिज के निर्माण की लागत क्या माने। वर्ष 2011 में हुए अनुबंध के दौरान ओवरब्रिज के निर्माण पर क्या लागत आएगी इसका उल्लेख नहीं किया। जबकि वर्ष-2017 में बनाई गई। डीपीआर में 30 करोड़ की लागत मानी थी। एनजीटी के आदेश पर तीन अंडरपास पर मात्र 2 से 3 करोड़ रुपए पांच साल में खर्च भी किए होंगे तो अब शेष राशि 27 से 28 करोड़ से ज्यादा नहीं रह जाती है।
बीएसआर से 100 करोड़ की राशि बनती

ओवरब्रिज का निर्माण वर्तमान बीएसआर के अनुसार 100 करोड़ से अधिक राशि बनती है। लेकिन जिंदल से हिसाब मांगा है। वह आने पर ही खुलासा होगा की जिंदल ओवरब्रिज के निर्माण के लिए कितनी राशि मानता है। हालांकि जयपुर से आए पत्र में अनुबंध के समय अनुमानित लागत को आधार मानते हुए राशि के लिए लिखा है।
– हेमाराम चौधरी, आयुक्त नगर निगम

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : ओवरब्रिज निर्माण के लिए निगम मान रहा 100 करोड़, सरकार ने मांगी अनुबंध के समय की लागत राशि

ट्रेंडिंग वीडियो