scriptBhilwara news : सूर्य होगा उत्तरायण, दान-पुण्य के अलावा नदियों में करेंगे स्नान | Bhilwara news: The sun will move north, besides charity, people will take bath in rivers | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : सूर्य होगा उत्तरायण, दान-पुण्य के अलावा नदियों में करेंगे स्नान

इस माह 20 से अधिक व्रत-त्योहार

भीलवाड़ाJan 07, 2025 / 11:02 am

Suresh Jain

The sun will move north, besides charity and good deeds, people will take bath in rivers

The sun will move north, besides charity and good deeds, people will take bath in rivers

Bhilwara news : नए साल के पहले माह जनवरी में कई व्रत-त्योहार आएंगे। लोग दान-पुण्य के अलावा सरोवर-नदियों में स्नान करेंगे। इस माह 20 से अधिक त्योहार-व्रत होंगे। सूर्य के उत्तरायण होने के अलावा कई ग्रह गोचर करेंगे।
पंडित अशोक व्यास ने बताया कि तुला राशि के लिए यह समय लाभकारी है। जनवरी में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कारोबार में भी फायदा होगा। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। मकर राशि के जातकों को जनवरी में चार ग्रहों की हलचल से लाभ मिलेगा। कारोबार में निवेश का अनुकूल समय है। मेष राशि के जातकों के लिए आय के नए स्त्रोत खुलेंगे।
यह होंगे त्योहार

  • 7 जनवरी- मासिक दुर्गा अष्टमी
  • 10 जनवरी- वैकुंठ एकादशी
  • 11 जनवरी – प्रदोष व्रत
  • 12 जनवरी- स्वामी विवेकानंद जयंती
  • 13 जनवरी- लोहड़ी-पूर्णिमा व्रत
  • 14 जनवरी- मकर संक्रांति, पोंगल
  • 17 जनवरी- संकष्ट तिलकुटा चतुर्थी
  • 21 जनवरी- कालाष्टमी
  • 22 जनवरी- रामलला प्रतिष्ठा दिवस
  • 25 जनवरी- षटशिला एकदशी
  • 27 जनवरी- प्रदोष व्रत
  • 29 जनवरी- मौनी अमावस्या
  • 30 जनवरी- माघ गुप्त नवरात्र प्रारंभ

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सूर्य होगा उत्तरायण, दान-पुण्य के अलावा नदियों में करेंगे स्नान

ट्रेंडिंग वीडियो