
Third Ashra of Ramadan will start from 21st, Rozedars will pray
Bhilwara news : पाक माह रमजान के तीसरे अशरे की शुरुआत शुक्रवार शाम से होगी। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने समाज बंधुओं से तीसरे अशरे में नमाज अदा करने के साथ ही, कुराने पाक की तिलावत कर जहन्नुम की आग से बचने के लिए खुदा की ज्यादा से ज्यादा इबादत करने का आह्वान किया है। साथ ही रोजेदार अपने गुनाहों की तौबा करेंगे। इबादतगाहों में हर उम्र के समाजजन एतेकाफ पर भी बैठेंगे। रात के समय में भी इबादत में व्यस्त रहेंगे।
दस दिनों के दौरान एकांत में रहकर अल्लाह की इबादत की जाएगी। तकरीरों में युवाओं को धर्म से जोड़ने के लिए विशेष जानकारी दी जाएगी। रमजान में तीसरे जुम्मे की नमाज शुक्रवार को पढ़ी जाएगी। शहर काजी के अनुसार रमजान के आखिरी अशरे में एतेकाफ करना पैगंबर ए इस्लाम की सुन्नत है। माल की जकात अदा करें, सदका-ए-फित्र दें और जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। वहीं शबे ए कद्र गुरुवार रात को मनाई जाएगी। इस दौरान समाजबंधु रातभर अल्लाह की इबादत करेंगे।
सबसे खुशनसीब रात
रमजान में पांच रातें ऐसी आती हैं, जब अपने अल्लाह से खूब दुआएं करनी चाहिए। इनमें 21वीं, 23वीं, 25वीं, 27वीं और 29वीं रात का विशेष महत्व है। इन रातों में मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों और महिलाएं-बच्चे घरों में जागकर इबादत करते हैं।
Published on:
20 Mar 2025 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
