7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल तेरस पर सरकारी-गैर सरकारी कर्मचारियों के हाथ आएगा पैसा, मिलेगी 40 करोड़ की बंपर सौगात

Bhilwara News: हर कार्मिक को अधिकतम 6774 रुपए बोनस मिलेगा। इसमें 75 प्रतिशत नकद व 25 प्रतिशत सामान्य प्रावधायी निधि में जमा होगा। प्रदेश में बोनस से सरकारी खजाने पर 500 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा।

2 min read
Google source verification

भीलवाड़ा. राज्य सरकार की बोनस की घोषणा से कर्मचारियों में हर्ष है। भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों के हाथ में करीब 40 करोड़ रुपए बोनस आएगा। इसके धनतेरस पर बाजार में आने की संभावना से व्यापारियों के चेहरे खिल गए। भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के सात हजार राज्य कर्मचारी हैं। हर कार्मिक को अधिकतम 6774 रुपए बोनस मिलेगा। इसमें 75 प्रतिशत नकद व 25 प्रतिशत सामान्य प्रावधायी निधि में जमा होगा। प्रदेश में बोनस से सरकारी खजाने पर 500 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। बोनस पंचायत समिति व जिला परिषद के कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा। दोनों जिलों में लगभग 5 करोड़ रुपए बोनस बांटा जाएगा।

केंद्रीय कर्मचारियों को भी लगभग 10 करोड़ से अधिक का बोनस मिलेगा। जिले में हिन्दुस्तान जिंक व जिंदल सॉ लिमिटेड भी अपने कर्मचारियों को बोनस देती है। जिंक लगभग 14 करोड़ व जिंदल लगभग 5 करोड़ बोनस वितरित करेगी। भीलवाड़ा में टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े कर्मचारियों व अन्य निजी कपनियोें के कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा। यह बोनस लगभग 20 करोड़ रुपए होगा। यानी बोनस का 40 करोड़ रुपए बाजार में आएंगे।

तेरस पर ज्वैलरी, प्रोपर्टी में निवेश

सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों को बोनस मिलने के साथ ही धनतेरस पर बाजार में करोड़ों रुपए बरसेगा। लोग बाजार में सोना, चांदी, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर, मशीनरी, व्हीकल और प्रोपर्टी में निवेश करेंगे। धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

धनतेरस पर स्थानीय अवकाश रहेगा

दीपावली कब मनाई जाएगी, इस पर संशय है, लेकिन भीलवाड़ा के पंडितों की एकराय से एक नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी। सरकार ने 31 अक्टूबर की दिवाली का अवकाश घोषित कर रखा है। धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दिन कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें: रींगस में वाहन चालकों की मनमानी से श्याम श्रद्धालु परेशान, 15 से 20 रुपए की जगह किराया 100-300 रुपए वसूल रहे