31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप का टैरिफ: टेक्सटाइल सेक्टर पर नहीं पड़ेगा प्रभाव, बांग्लादेश पर भार से भविष्य में भीलवाड़ा को फायदा

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसका टेक्सटाइल सेक्टर पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन बांग्लादेश पर 37 व वियतनाम पर 46 प्रतिशत टैरिफ लगने से इसका असर टेक्सटाइल सेक्टर के साथ भीलवाड़ा के उद्योगों पर आएगा।

2 min read
Google source verification
trump tariffs news

Bhilwara news : अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसका टेक्सटाइल सेक्टर पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन बांग्लादेश पर 37 व वियतनाम पर 46 प्रतिशत टैरिफ लगने से इसका असर टेक्सटाइल सेक्टर के साथ भीलवाड़ा के उद्योगों पर आएगा। क्योंकि अमरीका में सबसे अधिक टेक्सटाइल का निर्यात करने वाले देशों में बांग्लादेश व वियतनाम शुमार है। इन पर भारत से अधिक टैरिफ लगाने से भविष्य में इसका सीधा असर भारत के टेक्सटाइल पर देखा जाएगा।

औद्योगिक संगठनों का कहना है कि भीलवाड़ा या राजस्थान से टेक्सटाइल का सीधा निर्यात बहुत कम मात्रा में होता है। लेकिन अन्य देश वियतनाम, बांग्लादेश, कंबोडिया, पाकिस्तान और चीन जैसे टेक्सटाइल एक्सपोर्ट करने वाले देशों पर भारत से ज्यादा टैरिफ होने से भारत को फायदा हो सकता है। अमरीका भारतीय टेक्सटाइल का बड़ा खरीदार है। 2023-24 में भारत का टेक्सटाइल एक्सपोर्ट लगभग 36 बिलियन डॉलर था। भारत के टेक्सटाइल एक्सपोर्ट में अमरीका का हिस्सा लगातार बढ़ रहा है। हालांकि बांग्लादेश से 17 से 18 प्रतिशत गारमेंट का निर्यात अमरीका को हो रहा है। मार्च-2024 तक के निर्यात के आंकड़ों पर नजर डाले तो करीब 8.4 बिलियन डालर का एक्सपोर्ट किया था।

टैरिफ का सबसे अधिक फायदा टेक्सटाइल सेक्टर को

भीलवाड़ा के निर्यातकों को कहना है कि भारत पर कम टैरिफ लगने से टेक्सटाइल सेक्टर को फायदा होगा। भारत से ज्यादा अमरीका को निर्यात करने वाले प्रमुख देशों में वियतनाम व बांग्लादेश है। हालांकि दक्षिण कोरिया पर 25 टैरिफ लगाया जो भारत से एक प्रतिशत कम है। निर्यातक ने बताया कि डब्ल्यूटीओ की एक पॉलिसी के तहत मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) विशेष वंचित देशों पर कम टैरिफ लगाया जाता था, लेकिन अब यह पॉलिसी बदलने के बाद टैरिफ हाई की ओर चली गई। इससे विश्व की इकॉनोमी में भी भूचाल आएगा।

प्रत्यक्ष रूप से नहीं पड़ेगा असर, आगे मिलेगा फायदा

देश का सबसे बड़ा टेक्सटाइल सेक्टर भीलवाड़ा पर टैरिफ का असर नहीं पड़ेगा। भीलवाड़ा या राजस्थान से अमरीका में टेक्सटाइल का बहुत कम निर्यात होता है। सबसे अधिक निर्यातक देश दक्षिण कोरिया, यूरोप, बांग्लादेश व वियतनाम पर अधिक टैरिफ है। निर्यात का असर इन देशों पर पड़ता है तो इसका विपरीत असर कुछ समय के लिए भीलवाड़ा पर पड़ सकता है, लेकिन कुछ समय बाद इसका फायदा भीलवा़ड़ा को होगा।

- आरके जैन, महासचिव, मेवाड़ चैम्बर ऑफ कामर्स, भीलवाड़ा

Story Loader