- नव संवत्सर का अभिनंदन - शहरवासियों ने नव संवत्सर का किया अभिनंदन, रविवार को छुट्टी का जमकर उठाया आनन्द
Bhilwara news : रविवार को छुट्टी का दिन। नव संवत्सर, चेटीचंड, ईद का उल्लास हर तरफ शहर में नजर आया। शाम को रेलवे स्टेशन से लेकर दूधाधारी गोपाल मंदिर तक हर तरफ नव वर्ष को भक्ति भाव के साथ मनाया गया। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के भस्म रमैया भक्त मंडल ने रेलवे स्टेशन पर झांझ, डमरू की प्रस्तुति दी। भारत माता की आरती के साथ विभिन्न कार्यक्रमों की शुरूआत हुई तो लोग भी थिरकने से पीछे नहीं रहे। इस्कॉन मंदिर की ओर से हरे रामा हरे कृष्णा कीर्तन पेश किया। भारतीय नववर्ष महोत्सव समिति ने पहली बार नवाचार किया। उज्जैन से आए कलाकारों ने भगवान शिव की बारात निकाली। संकटमोचन हनुमान मंदिर व बालाजी मंदिर के अलावा जगह-जगह झांकियों का प्रदर्शन किया।
सूचना केंद्र पर अखाड़ा प्रदर्शन
महावीर व्यायाम शाला अखाड़ा के उस्ताद बुद्धिप्रकाश बछापरिया के नेतृत्व में सूचना केंद्र पर अखाड़े का प्रदर्शन किया। युवक-युवतियों ने आंखों पर पट्टी बांधकर आलू काटे, लट्ठ से नारियल सिर पर रखकर मटके फोड़े, मटकी पर नारियल फोड़कर दो टुकड़े किए। चकरी घुमाई। मार्बल के फर्श को सिर से फोड़ा। बहरूपिया जानकीलाल भांड ने कला का प्रदर्शन किया।
यह भी हुए आयोजन
गोलप्याऊ चौराहा पर एलइडी स्क्रीन पर फिल्मांकन किया। भोपाल क्लब में फाग महोत्सव व चंग नृत्य, भीमगंज थाना के बाहर गैर नृत्य, सुभाष मार्केट में रामलीला, राजीव गांधी चौराहा पर कथक व शास्त्रीय नृत्य का आयोजन हुआ। भोपाल क्लब चौराहा लगाए गए सेल्फी प्वाइंट से लोग सेल्फी लेते नजर आए। बड़ा मंदिर पर नाहर नृत्य हुआ। शहीद चौक में रासलीला, बरसाने की फूलों की होली तथा मयूर नृत्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। दूधाधारी मंदिर के यहां शहनाई वादन हुआ।
पुलिस के पुख्ता प्रबंध
शहर के करीब पांच किलोमीटर तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए। सभी थानों की पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन से जाप्ता भी लगाया। शहर के मुख्य बाजार में चौपाटी लगाई। इसका भी लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया।