3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में आई खुशियों की बहार! मेजा बांध पर चल रही 4 इंच की चादर, जलस्तर 24.2 फीट दर्ज

Bhilwara Weather Updates : मेजा बांध का जलस्तर 24.2 फीट दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification

Bhilwara News : भादो के आठवें दिन मानसून की गति बरकरार रही। मेघों ने अलसुबह मल्हार गाया। आसमान में कभी काले बादलों का डेरा तो कभी सूर्यदेव निकले। शहर में खंडवर्षा हुई। उधर, मेजा बांध का जलस्तर 24.2 फीट दर्ज किया गया। मेजा बांध में आ रहे नालों से पानी की आवक व एक पखवाड़े से चल रही लड़की बांध की चादर की गति धीमी हो गई। बांध की चादर अभी 4 इंच चल रही है।

रविवार को मातृकुंडिया बांध से मेजा फीडर के लिए छोड़े पानी से मेजा का जलस्तर 30 के करीब पहुंचने की उमीद है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक 32 बांध ओवरलो हैं।

बुधवार शाम 5 बजे तक अरवड़ पर 20, कोठारी पर 2, नाहर सागर व जेतपुरा बांध पर 25, उमेदसागर बांध 15, आगूंचा 21, देवसागर पाटन बांध में 14 मिमी वर्षा दर्ज की गई। शंभूगढ में 4 मिमी, गुलाबपुरा में 9, मांडलगढ में 11, काछोला में 33, भीलवाड़ा में 4, हमीरगढ में 5, पारोली में 12, बिजौलियां में 13 मिमी वर्षा हुई।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Monsoon : राजस्थान में फिर 3 घंटे के अंदर होगी भारी बारिश, अभी-अभी IMD ने जारी किया डबल अलर्ट