परीक्षा के दौरान शिक्षको की जयपुर लगाई ड्यूटी उधर, प्रदेश में भाजपा सरकार का एक साल पूर्ण होने पर जश्न मनाया जा रहा है। इसके तहत 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में एक बड़ा आयोजन होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आएंगे। इसमें प्रदेशभर से
से सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाई जा रही है। भीलवाड़ा जिले के लाभार्थियों को जयपुर ले जाने के लिए जिले के 14 ब्लॉक से 213 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। यह शिक्षक 14 दिसंबर को पेपर लेने के बाद उपखंड अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने के लिए दो दिन के लिए कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। जिले से हर गांव व पंचायत मुख्यालय से बसे जयपुर जाएंगी। इन बसों के साथ लाभार्थियों के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जबकि 16 व 17 दिसंबर को भी पूरे प्रदेश में एक समान स्तरीय परीक्षाएं होगी। पिछली बार बोर्ड परीक्षा के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था अभी परीक्षा चल रही इसलिए शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे, लेकिन इस बार परीक्षा होने के बावजूद शिक्षकों की ड्यूटी जयपुर में होने वाले कार्यक्रम के लिए लगाई गई है। जो शिक्षा मंत्री की कथनी व करनी में अन्तर साफ नजर आ रहा है।