30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, युवती और मां से मारपीट, आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी

भीलवाड़ा शहर के रमेश चंद्र व्यास नगर में पालड़ी रोड पर एक युवती को छेड़छाड़ की घटना पर हिम्मत दिखाना भारी पड़ गई। युवती की पीड़ा है कि 29 जून को वह घर के बाहर पानी भर रही थी। इसी दौरान छेड़छाड़ की नीयत से एक बाइक सवार युवक उसके समीप से टक्कर मारता हुआ निकल गया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhilwara

Bhilwara Police (Patrika Photo)

Bhilwara News: भीलवाड़ा शहर के रमेश चंद्र व्यास नगर, पालड़ी रोड क्षेत्र में एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पीड़िता के अनुसार, यह घटना 29 जून को उस समय हुई जब वह घर के बाहर पानी भर रही थी।


बता दें कि इसी दौरान एक बाइक सवार युवक उसके पास से जानबूझकर टक्कर मारते हुए गुजरा। युवती ने साहस दिखाते हुए युवक को टोका और उलाहना दिया, लेकिन यह विरोध करना उसके लिए भारी पड़ गया।


युवती ने ये लगाए आरोप


युवती का आरोप है कि उलाहना देने पर युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में उसका भाई भी आ गया और दोनों भाइयों अजय और विजय ने मिलकर युवती और उसकी मां के साथ मारपीट की। पीड़िता का कहना है कि जब उसने थाने में शिकायत दी, तो पुलिस ने उल्टा उसे ही शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।


दहशत में है परिवार


घटना के बाद से युवती और उसका परिवार दहशत में है, क्योंकि आरोपी युवक और उसके परिजन लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। मामले को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपकर युवती ने सुरक्षा की मांग की है। इस बीच, मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।