
भीलवाड़ा में रॉयल्टी का ठेका राजस्व मंत्री जाट के रिश्तेदार के पास
भीलवाड़ा. जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर पांसल की डांग, समोड़ी व दरीबा में बेखौफ चुनाई पत्थर की 100 से अधिक अवैध खदानें चल रही है। इनसे रोजाना करीब 500 ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थर निकलता है, जिसकी रॉयल्टी सरकारी खजाने के बजाय ठेकेदार की जेब में जा रही है। यहां रॉयल्टी का ठेका राजस्व मंत्री रामलाल जाट के रिश्तेदार के पास होने से अधिकारी भी कार्रवाई से बचते हैं। इस क्षेत्र में खनिज विभाग ने महज 10 लीज दे रखी है।
दरीबा व समोड़ी क्षेत्र में कई लीज बंद हैं, लेकिन आसपास अवैध खनन के लिए एलएनटी, डम्पर, ट्रैक्टर व कम्प्रेशर लगे हैं। खनिज विभाग के अनुसार जिलेभर में चुनाई पत्थर की 125 लीज है लेकिन इससे कई गुना पत्थर निकाले जा रहे हैं। समोड़ी दरीबा से निकलने वाले चुनाई पत्थर की रॉयल्टी का ठेका डालचन्द चौधरी के बेटे राहुल चौधरी के नाम है। डालचन्द चौधरी राजस्व मंत्री रामलाल जाट के रिश्तेदार हैं। रॉयल्टी ठेका 31 मार्च को समाप्त हो गया लेकिन विभाग ने 10 प्रतिशत राशि बढ़ाकर अगले तीन माह राहुल के नाम ठेका बढ़ा दिया। हालांकि नया टेंडर जारी हो चुका, जो 12 अप्रेल को खुलेगा। इसमें नया ठेकेदार आया तो ठेका समाप्त हो जाएगा। यदि ठेकेदार नहीं आया तो तीन माह रॉयल्टी ठेका उसी के पास रहेगा।
--
- अवैध खनन से सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का घाटा हो रहा है।
- मंगरोप, कारोई, हमीरगढ़, तख्तपुरा व समोड़ी, दरीबा, पांसल की डांग में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है।
- अवैध खनन से जिले में क्रॅशर प्लांट चल रहे हैं। खदानें बंद होने के बावजूद ऑनलाइन रवन्ना के जरिए इसे वैध कर रहे हैं।
विभाग के पास लवाजमा, फिर भी अंकुश नहीं
भीलवाड़ा मुख्यालय पर खनिज विभाग में अच्छा खासा लवाजमा है। यहां अधीक्षण खनि अभियंता, अधीक्षण खनि अभियंता विजिलेंस, खनिज अभियंता, खनिज अभियंता विजिलेंस, फोरमैन, सर्वेयर व पुलिस जाप्ता हर समय तैयार रहता है, लेकिन अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा।
ठेका अवधि समाप्त होने वाली थी, लेकिन टेंडर 12 अप्रेल को खुलेगा। इसलिए 10 प्रतिशत राशि बढ़ाकर ठेका अवधि बढ़ाई गई है। टेंडर में कोई आता है तो ठेका निरस्त हो जाएगा। नहीं आने पर तीन माह पुराना ठेकेदार रॉयल्टी का काम करता रहेगा। अवैध खनन की शिकायतें मिलती हैं तो कार्रवाई भी करते हैं। -जिनेश हुमड़, खनिज अभियंता, भीलवाड़ा
Published on:
04 Apr 2023 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
