26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजल के शतकीय प्रहार से भीलवाड़ा की तगड़ी जीत

भीलवाड़ा के आलराउण्डर गजल शर्मा के नाबाद शतक के बूते भीलवाड़ा ने कोटा पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जयपुर में अंडर-19 राज्य स्तरीय डूंगरपुर शील्ड का सुपर सुपर लीग मैच भीलवाड़ा व कोटा के बीच खेला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhilwara's strong victory due to Ghazal's century hit

Bhilwara's strong victory due to Ghazal's century hit

गजल के शतकीय प्रहार से भीलवाड़ा की तगड़ी जीत
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के आलराउण्डर गजल शर्मा के नाबाद शतक के बूते भीलवाड़ा ने कोटा पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जयपुर में अंडर-19 राज्य स्तरीय डूंगरपुर शील्ड का सुपर सुपर लीग मैच भीलवाड़ा व कोटा के बीच खेला गया। जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर केवलरामानी बताया कि कोटा ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 226 रन बनाए। हर्षित लोकवाणी ने 3 विकेट एवं सोनाराम जाट ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में गजल शर्मा के पारी की ठोस शुरूआत की और मैदान के चारों तरफ रन बरसात हुए शानदार शतक जमाया। अभिषेक बागरिया ने भी गजल का साथ देते हुए 48 रन की बेहतरीन पारी खेली। गज 104 रन बना कर नाबाद रहे। ये मैच भीलवाड़ा ने 48 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर तीन लिया। गजल की बेहतरीन पारी पर पिता डॉ.कमल शर्मा को भीलवाड़ा के क्रिकेटर एवं खेल प्रशंसकों ने बधाई दी। गजल पूर्व में भी कई मैचों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके है।

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग