30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilwara UIT भीलवाड़ा यूआईटी की बड़ी तैयारी, जानिए एक्शन प्लान

Bhilwara UIT प्रस्तावित पांच जोनल सेक्टर डवलपमेंट प्लान के तहत नगर विकास न्यास ने करीब पांच हजार से अधिक नए पट्टे देने की तैयारी कर ली है। इसके लिए शहर की चौबीस कॉलोनियों का नगर विकास न्यास सर्वे करा रही है। इनमें 13 कॉलोनियों का सर्वें पूर्ण हो चुका है, दूसरी तरफ न्यास के पांच जोनल सेक्टर प्लान में से चार प्लान को मंजूरी मिल चुकी है, जबकि जोनल सेक्टर प्लान ई को मंजूरी मिलना शेष है। इधर, प्रशासन शहरों के संग अभियान के जरिए भी न्यास ने करीब २३ करोड़ की कमाई कर राजस्व कोष मजबूत किया है।

3 min read
Google source verification
Big preparation for Bhilwara UIT, know action plan

Big preparation for Bhilwara UIT, know action plan

Bhilwara UIT भीलवाड़ा। प्रस्तावित पांच जोनल सेक्टर डवलपमेंट प्लान के तहत नगर विकास न्यास ने करीब पांच हजार से अधिक नए पट्टे देने की तैयारी कर ली है। इसके लिए शहर की चौबीस कॉलोनियों का नगर विकास न्यास सर्वे करा रही है। इनमें 13कॉलोनियों का सर्वें पूर्ण हो चुका है, दूसरी तरफ न्यास के पांच जोनल सेक्टर प्लान में से चार प्लान को मंजूरी मिल चुकी है, जबकि जोनल सेक्टर प्लान ई को मंजूरी मिलना शेष है। इधर, प्रशासन शहरों के संग अभियान के जरिए भी न्यास ने करीब 23 करोड़ की कमाई कर राजस्व कोष मजबूत किया है।

शहर में कृषि भूमि पर विकसित हुए कॉलोनियों का नगर विकास न्यास अपने स्तर पर सर्वे करवा रही है। चिंहित २४ कॉलोनियों में से तेरह कॉलोनियों का सर्वे पूर्ण हो चुका है। सर्वे कार्य के लिए कुल तीन टीमें गठित की गई है। सर्वे के दौरान कॉलोनियों में कृषि भूमि क्षेत्र, ले आउट, ग्रीन बेल्ट, 90 बी की स्थिति,पट्टे, नामांतरण, सड़क, विकास कार्यों आदि की जानकारी रिकार्ड में ली जा रही है। इसी सर्वे के आधार पर प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नए जोनल सेक्टर प्लान के तहत आवेदकों को पट्टे जारी किए जा सकेंगे। न्यास पेराफेरी में पूर्व में 980 स्वीकृत ले आउट प्लान है। 56 हजार 965 पट्टे लीज पर दिए जा चुके है। जबकि 5689 पट्टों के लिए अभी आवेदन आए है। जबकि सुमोटो ले आउट व 90 की कार्रवाई के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए है।

नियमन से ही 13करोड़ की कमाई

न्यास प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत करीब 23करोड़ रुपए की आय अर्जित कर चुकी है। इनमें नियमन से 13 करोड़ 12 लाख रुपए, नामांतरण शुल्क से 42 लाख, लीज राशि से आठ करोड़ 73 लाख रुपए भूखंड पुर्नगठन से 22 लाख रुपए, भवन निर्माण स्वीकृत से 11 लाख व भू उपयोग परिवर्तन से तीन लाख रुपए की राजस्व आय शामिल है।

पांच में से चार जोनल प्लान तैयार
नगरीय विकास विभाग जयपुर के चार अप्रेल 2019 के आदेश की पालना में न्यास भीलवाड़ा शहर का जोनल डवलपमेंट प्लान बना रही है। इसके तहत जोन ए में ६८३८ हैक्टेयर, बी में ८३४४ हैक्टेयर, सी में ८०६३ हैक्टेयर व डी में ८०७३ हैक्टेयर क्षेत्र को शामिल किया गया है। चारों जोन का गजट नोटिफिकेशन हो चुका है। जबकि सेक्टर ई प्रथम का ड्राफ्ट जोनल डवलपमेंट प्लान मंजूरी के लिए सरकार को भेजा गया है। इसी प्रकार जोनल ई द्वितीय को ड्रोन सर्वे हो चुका है। शहर के सभी पांचों जोनल प्लान १० फरवरी तक जारी किया जाना प्रस्तावित है।
अजय आर्य, सचिव नगर विकास

................................

न्यास में कल से एकल खिड़की के जरिए काम

भीलवाड़ा. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए नगर विकास न्यास में सोमवार से लोगों की आवाजाही पर सख्ती रहेगी। इसके लिए अब न्यास में एकल खिड़की की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाएगा।

कोरोना की तीसरी लहर से गहराते संकट व नए वैरिएंट को देखते हुए न्यास की व्यवस्थाओं को सोमवार से और कड़ा किया जा रहा है। यहां मुख्य परिसर व प्रशासनिक ब्लॉक में लोगों की आवाजाही पर सख्ती रहेगी। लोगों के कार्य मुख्य प्रवेश द्वार पर ही हो जाए, इसके लिए एकल खिड़की की व्यवस्थाओं को और प्रभावी किया जा रहा है। न्यास सचिव अजय आर्य ने बताया कि यहां एकल खिड़की पर सभी स्तर के आवेदन जमा हो सकेंगे। आवेदनों पर आवेदक को अपना मोबाइल व पत्ता स्पष्ट रूप से लिखना होगा।

पट्टों के लिए हो सकेंगे आवेदन
विशेषाधिकारी रजनी माघीवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान को कोरोना संकट को देखते हुए आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। लेकिन पट्टे बनाने के लिए लोग एकल खिड़की के जरिए आवेदन कर सकते है। आवेदक को उसके मोबाइल पर आवेदन की प्रगति से अवगत कराया जा सकेगा।