
There are 125 places in the state, from here the mafia is secretly doing illegal mining
सुरेश जैन
भीलवाड़ा. राजस्थान में अवैध खनन परिवहन के 125 स्थानों को चिह्नित किया है। यहीं से माफिया चोरी छिपे बजरी समेत अन्य खनिज संपदा का दोहन करके ले जा रहे हैं। सबसे ज्यादा चोर रास्ते बीकानेर में है। इसके बाद जोधपुर, ब्यावर, गंगानगर शुमार है। यहां पुलिस और खनिज विभाग की नजरों से बचकर खनन माफिया चांदी कूट रहे हैं। अब इन रास्तों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी। प्रतिदिन चैकिंग कर अवैध खनन को रोका जाएगा। इस समय अवैध खनन के चलते नदियों से बजरी निकाले जाने से वहां पत्थर नजर आ रहे हैं।
गत दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में अवैध खनन और उन पर हुई कार्रवाई को लेकर प्रदेश के सभी जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीसी के जरिये बातचीत की। इस दौरान अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से संतुष्ट नहीं दिखे। इसी के चलते प्रदेश में अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद खनिज विभाग ने अवैध खनन के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए प्रभावी कार्रवाई के लिए हर जिले में ऐसे रास्तों का पता लगाया जहां अवैध खनन व परिवहन हो रहा। इसके बाद राजस्थान में 125 स्थानों को चिन्हित किया गया।
यह होगी कार्रवाई
विशेष चौकसी के लिए विभाग को बॉर्डर होमगार्ड के साथ वाहन दिए गए हैं। खान निदेशक दीपक तंवर ने बताया कि निदेशालय स्तर से बनाए छह सतर्कता दल व एसओजी टीम को आवंटित कार्य के अतिरिक्त खनिज विभाग के सभी स्तर के अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित किया है कि वे विशेष तौर से अवैध खनन के रास्ते व खनन क्षेत्र पर प्रतिदिन चैंकिग करेंगे। प्रतिदिन की कार्रवाई की सूचना अगले दिन सुबह 11 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में अतिरिक्त निदेशक खान (सर्तकता) निदेशालय को भेजी जाएगी।
राजस्थान में ये हैं अवैध रास्ते
Published on:
13 Apr 2025 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
