भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट की उपस्थिति एवं सणगारी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष नानालाल जाट की अध्यक्षता में भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. के संचालक मण्डल की 165वीं बैठक हुई। बैठक में संचालक मण्डल सदस्यों के साथ आरसीडीएफ प्रतिनिधि मनीष कुमावत (प्रबंधक) भी उपस्थित थे।
भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट की उपस्थिति एवं सणगारी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष नानालाल जाट की अध्यक्षता में भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. के संचालक मण्डल की 165वीं बैठक हुई। बैठक में संचालक मण्डल सदस्यों के साथ आरसीडीएफ प्रतिनिधि मनीष कुमावत (प्रबंधक) भी उपस्थित थे।
डेयरी के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने बताया कि बैठक में पशुपालकों के हितार्थ निर्णय लिए गए। इनमें दुग्ध संघ की 33वीं आमसभा 27 मार्च को भीलवाड़ा डेयरी परिसर में सगस बावजी स्थान पर सुबह 11 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही दुग्ध संघ क्षेत्र में 10 हजार पशुपालकों के घरों में अनुदान पर फ्लेक्सी बायो गैस इकाई की स्थापना किए जाने, एनडीडीबी के सहयोग से नस्ल सुधार की अत्याधुनिक तकनीकी (आईवीएफ) भ्रूण प्रत्यारोपण योजना लागू रखने जाने एवं पशुपालकों से मात्र एक हजार रुपए प्रति कृत्रिम गर्भाधान आईवीएफ लेने एवं 20 हजार रुपए का अनुदान दिए जाने, उन्नत चारा बीज उत्पादन के लिए एनडीडीबी के सहयोग से एफपीओ गठन किए जाने, पशुपालकों को पशुपालन व्यवसाय के लिए आर्थिक सहयोग के लिए बगैर किसी गारंटी रहन के आसान ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही खारी का लांबा ग्राम स्थित दुग्ध संघ की भूमि पर बायोमिथेनेशन संयंत्र बाइपास पशु आहार संयंत्र एवं मिनरल मिक्चर संयंत्र लगाए जाने का निर्णय लिया गया।