18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सॉफ्टवेयर ने अटकाए जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

आठ दिन में 1100 आवेदन लम्बित, अब पुराना सॉफ्टवेयर फिर चालू

less than 1 minute read
Google source verification
सॉफ्टवेयर ने अटकाए जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

सॉफ्टवेयर ने अटकाए जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

भीलवाड़ा . सॉफ्टवेयर अपडेशन के कारण एक सप्ताह से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का पोर्टल नहीं खुल रहा है। इस कारण प्रदेश व जिले के अन्य निकायों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम रूक गया। प्रमाण पत्र के लिए आवेदनों का पंजीयन किया जा रहा है। यह िस्थति आठ दिन से है। इस कारण आवेदक ही नहीं, नगर परिषद के कर्मचारी भी परेशान हैं। हालांकि लोगों की परेशानी देखते पुराना सॉफ्टवेयर चालू किया है। परिषद में 25 जनवरी से अब तक जन्म-मृत्यु के 1021 तथा विवाह पंजीयन के 74 आवेदन लम्बित हैं।


परिषद के अनुसार, ई-साइन को लेकर सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा रहा है। इससे प्रदेश में किसी भी निकाय में ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में लोग परेशान हैं। रोजाना 40 से 50 आवेदक परिषद कार्यालय खुलते ही प्रमाण पत्र बनवाने आते हैं। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के प्रभारी अमृतलाल खटीक ने बताया कि मंगलवार से पुराने सॉफ्टवेयर पर काम की अनुमति दी है। इससे अब जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम शुरू कर दिया। आठ दिन से लंबित प्रमाण पत्र बनाने को अलग टीम लगाई है।