भीलवाड़ा. अन्तरराष्ट्रीय आध्यात्मिक प्रवक्ता एवं राष्ट्रपति की ओर से नारी शक्ति अवार्ड से सम्मानित ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का भीलवाड़ा में एक मार्च को आएगी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शाम 6 से 8 बजे तक आरसी व्यास कॉलोनी के मोदी ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में शिवानी दीदी सुख, शांति एव तनावमुक्त जीवन के लिए ‘जिंदगी बने आसान’ विषय पर उद्बोधन प्रदान करेंगी।
यह जानकारी ब्रह्माकुमारीज के विजयसिंह पथिकनगर स्थित केन्द्र पर मीडियाकर्मियों को चर्चा करते हुए तरूणा बहन ने बताया कि इस आयोजन को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन तैयारी में लगे हैं। कार्यक्रम स्थल पर 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कुछ बॉक्स में पास के आधार पर प्रवेश मिलेगा लेकिन इस आयोजन में सभी आमजन के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। शाम 6 बजे शुरू होने वाले कार्यक्रम में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ आधार होगा। करीब 10 हजार लोगों के बैेठने का प्रबंध किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बीके शिवानी दीदी तनावपूर्ण माहौल में जिंदगी को कैसे आसान बना सकते इस बारे में टिप्स देने के साथ प्रेरणामय उद्बोधन प्रदान करेगी।
भारत सहित दुनिया के कई देशों में लोगों ने शिवानी दीदी से जिंदगी को सकारात्मक तरीके से जीने के गुर सीखे हैं। अमोलक भाई ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता बहिन-भाई निरन्तर सेवा में जुटे हुए हैं। इस दौरान भूपेन्द्र मोगरा, रजनीकांत आचार्य, पवन अग्रवाल, मंजू पोखरना भी मौजूद रहे।
तीन दिवसीय निःशुल्क मेडिटेशन शिविर 2 से
विजयसिंह पथिकनगर स्थित सेवा केन्द्र पर 2 से 4 मार्च तक तीन दिवसीय निःशुल्क मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर सुबह 7 से 8 एवं शाम 7 से 8 बजे तक आयोजित होगा। तीनों दिन शाम 4 से 5 बजे तक शिविर केवल महिलाओं के लिए होगा।