25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी, जानवरों ने नोंचा

डियांस-खामोर कच्चे मार्ग पर सोमवार को एक युवक का पांच दिन पुराना शव मिला है शव को जानवरों ने नोंच डाला।

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, body of a young man found canal in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

डियांस-खामोर कच्चे मार्ग पर सोमवार को एक युवक का पांच दिन पुराना शव मिला है। शव को जानवरों ने नोंच डाला। वहीं इस घटना से डियांस व आस-पास के गांवों में सनसनी फैल गई।

अरवड़।

डियांस-खामोर कच्चे मार्ग पर सोमवार को एक युवक का पांच दिन पुराना शव मिला है। शव को जानवरों ने नोंच डाला। वहीं इस घटना से डियांस व आस-पास के गांवों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन शुरू की। जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस शव की शिनाख्तगी के प्रसास कर रही है।

READ: 16 साल से मरीजों के परिजनों को भोजन के नि:शुल्क कूपन बांट रहे रशीद


जानकारी के अनुसार डियांस-खामोर कच्चे मार्ग से सोमवार को गुजर रहे एक ग्रामीण को बदबू आई। ग्रामीण रुका और आस-पास देखा तो उसे अज्ञात युवक की लाश दिखाई दी। इसके बाद ग्रामीण ने गांव जाकर ग्रामीणों व फोन से फूलिया थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अध्यक्षी शाहपुरा रामजीलाल चंदेल, पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कुमार सांवरिया , फूलिया थाना पुलिस व जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। जहां कच्चे रास्ते से कुछ दूरी पर करीब 30 वर्षीय युवक का चार-पांच दिन पुराना शव मिला।

READ: मायरा के बाद रिसोर्ट में घुसे, रैकी कर कमरे से बैग पार, 3 लाख की नकदी व गहने चुराए

शव, जानवरों द्वारा नौंचा हुआ था। वहीं मृतक लाल रंग की टी शर्ट, मटमेले रंग का लोवर व ब्राउन अंडरवियर पहने हुए हैं। उधर, शव की सूचना मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये। पुलिस ने ग्रामीणों को शव दिखाकर पहचान के प्रयास किए, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना।

READ: मुल्तानी समाज की अनोखी परम्परा: अंतरदेशीय पत्र से दिया जाता है शादी का न्यौता

एफएसएल टीम ने शव व आस-पास के इलाके से साक्ष्य जुटाएं हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। वहीं अभी तक न तो शव की पहचान हो पाई और न ही मौत के कारणों का खुलासा। मौत को फिलहाल संदिग्ध माना जा रहा है। लिस युवक के शव की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग