20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज बस स्टैंड से गायब बोतल क्रशिंग मशीन पुलिस चौकी में मिली

आरपीसीबी ने रोडवेज डिपो प्रबंधक को पत्र लिखकर मांगी थी जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification
Bottle crushing machine missing from roadways bus stand found in police post

Bottle crushing machine missing from roadways bus stand found in police post

भीलवाड़ा राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने रोडवेड के भीलवाड़ा डिपो प्रबंधक को पत्र लिखकर रोडवेज बस स्टैंड पर लगी बोतल क्रशिंग मशीन के बारे में जानकारी मांगी है। यह मशीन वर्ष 2019 में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से यहां लगाई गई थी। लेकिन वर्तमान में यह मशीन स्टैंड परिसर में नहीं है। इस मामले को लेकर राजस्थान पत्रिका ने 24 मई को भीलवाड़ा में पहले लगी मशीन हुई बंद, मौके से गायब शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसे क्षेत्रीय प्रबंधक ने गंभीरता से लेते हुए डिपो प्रबंधक को पत्र लिखा है।

क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि जिंक के सहयोग से वर्ष 2019 में रोडवेज बस स्टैंड परिसर में स्थापित प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन वर्तमान में लापता है या गुम हो गई है। मंडल ने पत्र के माध्यम से तीन दिनों के भीतर मशीन का पूरा विवरण और वर्तमान स्थिति से अवगत करवाने को कहा है। मशीन वर्तमान में कहां व किस स्थिति में है। साथ ही इसके दस्तावेज भी पेश करने को कहा है। उधर डिपो प्रबंधक का कहना है कि यह मशीन पहले बुकिंग विंडो के पास रखी थी, लेकिन मशीन खराब होने से इसे किसी ने यहां से हटाकर पुलिस चौकी में रख दी थी। आरपीसीबी से पत्र मिलने के बाद इसकी तलाश की गई थी तो यह जानकारी सामने आई। इस संबंध में जानकारी आरपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी धनेटवाल को दे दी है। धनेटवाल ने बताया कि मशीन की रिपेयर कराने के लिए कम्पनी को पत्र लिखा जाएगा।