12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सरपंच व ईंट भट्टा व्यवसायी दो दिन से लापता, सीसी फुटेज में आखिरी बार टोल पर एक वैन में दिखे, निकलवाई कॉल डिटेल

बोरड़ा बावरिया के पूर्व सरपंच एवं ईंट भट्टा व्यवसायी प्रहलाद शर्मा दो दिनों से लापता है

2 min read
Google source verification
Brick kiln businessman missing for two days in bhilwara

Brick kiln businessman missing for two days in bhilwara

शाहपुरा।

बोरड़ा बावरिया के पूर्व सरपंच एवं ईंट भट्टा व्यवसायी दो दिनों से लापता है। वे 23 जून को रात 8 बजे के करीब घर से निकल कर भीलवाड़ा रोड स्थित स्वयं के ईंट भट्टे पर गए थे। 24 जून को भी दिन भर संपर्क नहीं होने पर अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिर्पाट दर्ज करवायी। पुलिस टोल नाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज के खंगाल रही है। जिसमें ईंट भट्टा व्यवसायीएक वेन में बैठे हुए दिखे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: भीलवाड़ा में गुपचुप 26 ट्रक बारूद खाली होने का मामले में तत्तकालीन कलक्टर के बयान कलमबद्ध


बोरड़ा बावरिया के पूर्व सरपंच एवं ईंट भट्टा व्यवसायी प्रहलाद शर्मा दो दिनों से लापता है। शर्मा बड़े पुत्र प्रवीन कुमार शर्मा ने शाहपुरा थाने में गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई है। थानाधिकारी देरावर सिंह भाटी ने बताया कि पूर्व सरपंच एवं ईंट भट्टा व्यवसायी प्रहलाद शर्मा 23 जून को रात 8 बजे के करीब घर से निकल कर भीलवाड़ा रोड स्थित स्वयं के ईंट भट्टे पर गए थे। वहां उन्होंने अपने मुनीम प्रहलाद लुहार से लेनेदेन के किसी मामले को लेकर भीलवाड़ा में जाने की बात कहते हुए टोल नाके पर छोडऩे को कहा। रिपोर्ट में प्रवीन कुमार ने बताया कि रात 10 बजे बाद उनके पिता प्रहलाद शर्मा का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ हो गया। रातभर कोई संपर्क नहीं हो पाया।

READ: गृहप्रवेश कराने आया पण्डित, छत पर सूख रहा तौलिया लेने गया, करंट की चपेट में आने से मौत

24 जून को भी दिन भर संपर्क नहीं होने पर अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिर्पाट दर्ज करवायी। पुलिस टोल नाके पर लगे सीसीटीवी फुटेज के खंगाल रही है। जिसमें ईंट भट्टा व्यवसायी प्रहलाद शर्मा एक वेन में बैठे हुए दिखे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। रिर्पोट के आधार पर भीलवाड़ा के संदिग्ध व्यक्ति को बुलाकर पूछताछ भी की। शर्मा के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकाली जाकर जांच की जा रही है।

-देरावर सिंह भाटी, थानाधिकारी, शाहपुरा