भीलवाड़ा।
आरक्षण की मांग व सुप्रीम कोर्ट की ओर से एससी-एसटी एक्ट-1989 में किए संशोधन के विरोध में देश और प्रदेश में हिंसक हालात को देखते हुए सभी जिला मुख्यालयों पर बीएसएफ की एक-एक टुकड़ी भेजी गई है। इसके तहत मंगलवार को बीएसएफ की एक कम्पनी भीलवाड़ा पहुंची।
जवानों ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ इलाकों में रूटमार्च कर हालात का जायजा लिया। हथियारबंद बीएसएफ जवानों को देखकर एक बार लोग सहम गए। जिन-जिन गलियों से रूटमार्च किया गया, वहां जवानों को देखने के लिए लोगों में कोतूहल रहा। पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर से रूटमार्च शुरू हुआ।
संवेदनशील और अतिसंवदेनशील इलाको से रूटमार्च गुजरा। रूटमार्च में पुलिस उपाधीक्षक राजेश मीणा, कोतवाली प्रभारी विवेकसिंह, भीमगंज व प्रतापनगर थानाधिकारी के साथ जाप्ता था।