
Bulldozers will be used on dilapidated buildings, safety of children is a priority
समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले में 30 से अधिक विद्यालयों के जर्जर भवन, कक्षा-कक्ष, बरामदे, शौचालय, किचन शेड, पुस्तकालय आदि को जल्द ही जमीदोज किया जाएगा। संबंधित विद्यालयों को नए सिरे से मरम्मत या भवन निर्माण प्रस्ताव भेजने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
पुराने आदेश अब होंगे क्रियान्वित
इनमें से कई भवनों को पहले भी जमीदोज करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन क्रियान्वयन नहीं हुआ था। अब इन विद्यालयों को पुनः निर्देश जारी किए जा रहे हैं ताकि सुरक्षा के लिहाज से कोई चूक न हो।
सख्ती से होगी पालना
जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय द्वारा संबंधित विद्यालयों को आदेशित किया गया है कि वे तत्काल भवन की सुरक्षा सुनिश्चित करें और जर्जर भागों को उपयोग से बाहर कर विभाग को सूचना भेजें। इन भवनों के स्थान पर नव निर्माण के प्रस्ताव भी सीबीईओ कार्यालय के माध्यम से भिजवाए जाएंगे।
ब्लॉकवार स्थिति इस प्रकार है
कोटड़ी ब्लॉक:राउमावि रासेड़: 5 कक्षा-कक्ष व बरामदा।
शाहपुरा ब्लॉक: राउमावि बावड़ी शाहपुरा: 2 कक्षा-कक्ष व बरामदा।
बनेड़ा ब्लॉक: राउमावि राक्षी: 1 कक्षा-कक्ष व बरामदा।
बदनोर ब्लॉक: राउमावि चैनपुरा: 9 कक्षा-कक्ष व बरामदा।
मांड़लगढ़ ब्लॉक: राबाउमावि बीगोद: 12 कक्षा-कक्ष व बरामदा।
रायपुर ब्लॉक: राप्रावि आखरिया: 5 कक्षा-कक्ष, बरामदा, किचन शेड, शौचालय, प्रधानाचार्य कक्ष।
सहाड़ा ब्लॉक
मांडल ब्लॉक
सुवाणा ब्लॉक
आसींद ब्लॉक
हुरड़ा ब्लॉक:
जहाजपुर ब्लॉक:
Updated on:
26 Jul 2025 08:52 am
Published on:
26 Jul 2025 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
