31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखते ही देखते इस किसान परिवार की आंखों के आगे आग से पूरी फसल हो गई चौपट

किशनपुरा गांव में आग से 12 बीघा की मक्का की फसल जलकर राख

2 min read
Google source verification
bhilwara, Bhilwara news, Burnt crop fire in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara nerws in hindi, Latest hindi news in bhilwara

किशनपुरा गांव में मक्का के खेत में लगी आग, 12 बीघा की फसल जलकर राख हो गई।

अमरगढ़।

ग्राम पंचायत बरोदा के किशनपुरा गांव में मक्का के खेत में लगी आग, 12 बीघा की फसल जलकर राख हो गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में इस किसान परिवार की आंखों के आगे कुछ ही देर में पूरी फसल चौपट हो गई। सूचना पर दमकल व शक्करगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई।

READ: सड़क किनारे मोबाइल पर कर रही थी बात, तीन लुटेरे चेन छीन भागे


जानकारी के अनुसार किशनपुरा निवासी रामदेव बलाई के खेत में मक्का की फसल में आग लग गई। आग से करीब 12 बीघा मक्का की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर दमकल व शक्करगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। वहीं रामदेव के परिवार का रो—रो कर बुरा हाल है। ग्रामीण उन्हें सांत्वना दे रहे है।

READ: दीपों की कतार के बीच जमकर छोड़े पटाखे


किसान परिवार को सालभर से फसल का इंतजार
किसान परिवार को खेत में खड़ी फसल का सालभर से इंतजार था। उसने इसके लिए जी तोड़ मेहनत की थी। दीपावली के दिन अपनी आंखों के आगे सालभर की मेहनत पर पानी फिरता देख किसान परिवार की आंखों से अश्रुधारा बह निकली।

हादसे की पुलिया, 12 साल से नहीं ली सुध

बीगोद क्षेत्र के कल्याणपुरा पंचायत मुख्यालय से टीटोड़ी सड़क मार्ग पर पिछले 12 साल से पुलिया टूटी हुई है। जिसकी सुध नहीं ली गई। टूटी पुलिया पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार कल्याणुरा से टिटोड़ी सड़क मार्ग पर गत 12 सालों से पुलिया क्षतिग्रस्त है। इसके लिए ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन इसे दुरुस्त नहीं किया गया। जिसे आए दिन इस पुलिया पर हादसे हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुलिया पर हादसे में चार-पांच जनो की मौत भी हो चुकी है।

Story Loader