
जिले में सरसों व चना की सरकारी खरीद 2 अप्रेल से होगी। इसके लिए टैण्डर जारी कर दिए। सरसों की खरीद नौ तथा चने की छह क्रय विक्रय सहकारी केन्द्रों पर होगी।
भीलवाड़ा।
जिले में सरसों व चना की सरकारी खरीद 2 अप्रेल से होगी। इसके लिए टैण्डर जारी कर दिए। सरसों की खरीद नौ तथा चने की छह क्रय विक्रय सहकारी केन्द्रों पर होगी। खरीद के नियम अभी से किसानों के लिए परेशानी का सबब बनने लगे है। इसके चलते इनकी सरकारी खरीद के बजाय दोनों फसल दलालों के माध्यम से मण्डी तक पहुंचेगी।
उप रजिस्ट्रार सहकारी समितिया के उप रजिस्ट्रार पारस जैन ने बताया कि जिले की क्रय विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से सरसों व चने की खरीद की जाएगी। अभी से किसानों को रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है लेकिन किसान रजिस्ट्रेशन नियम सरल बनाने की मांग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि एक ही गिरदावरी में तीन से चार खातेदार होने से पटवारी भी एक ही गिरदावरी की चार प्रतिया एक ही नम्बर की देने से पोर्टल पर चार एक साथ अपलोड नहीं हो सकेगी।
ऐसे में किसानों को डर सता रहा है कि कही गिरदावरी रिपोर्ट को गलत बताकर उनकी फसल नहीं खरीदी जाएगी। या उस रजिस्ट्रेशन को डुप्लीकेट बताकर खरीद नहीं की जाएगी। जैन ने बताया कि सरसों 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से तथा चना 4400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जाएगी। चने की फसल 33,400 हैक्टेयर में बोई गई। इसमें 36,503 मैट्रिक टन का उत्पादन हुआ जबकि सरसों 39, 574 हैक्टेयर में बुआई हुई है। उत्पादन 63,957 मैट्रिक टन हुआ है।
यूआईटी के सामुदायिक भवन अब पीपीपी मॉड पर नहीं
भीलवाड़ा नगर विकास न्यास अब राजीव गांधी ऑडिटोरियम समेत चार सामुदायिक भवनों को पीपीपी मोड पर संचालित नहीं करेगा। न्यास ने बोर्ड बैठक में पीपीपी मोड पर संचालित करने का जो प्रस्ताव रखा था, वो वापस ले लिया है।
न्यास ने बोर्ड बैठक में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद सामुदायिक भवन, तिलक नगर सेक्टर 6 सामुदायिक भवन, पंचवटी सामुदायिक भवन के साथ ही राजीव गांधी ऑडिटोरियम को पीपीपी मोड पर संचालित करने का प्रस्ताव रखा था, न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल ने बताया कि जन हित में ये प्रस्ताव वापस लिया गया है, न्यास के सभी सामुदायिक केन्द्रों की सुविधाओं में अब और सुधार होगा।
Published on:
18 Mar 2018 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
