
case of assault in the water park in bhiwara
भीलवाड़ा।
शहर के मालोला रोड पर सौ फीट बाइपास स्थित वाटर पार्क में घुसकर सरेआम तोडफ़ोड़ कर दम्पती और उनके कर्मचारियों पर हमला करने वाले एक सप्ताह बाद भी पुलिस पकड़ से दूर है। जबकि सिर में गम्भीर चोट लगने से संचालक का इलाज चल रहा है। इस सम्बंध में संचालक दम्पती ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन से मुलाकात कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपित खुले आम घूम रहे और मुकदमा उठाने के लिए धमका रहे है।
जानकारी के अनुसार गत 17 मई को 30-40 युवक हाथों में लाठियां और सरिए लेकर फन सिटी वाटर पार्क में जबरन घुस गए। उनको गार्ड ने रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट कर दी। संचालक शिवकुमार टेलर, उनकी पत्नी व कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने वहां जमकर तोडफ़ोड़ की। इस दौरान शिवकुमार व कर्मचारी को महात्मा गांधी अस्पताल भर्ती कराया गया। इस सम्बंध में उसी रात पुर थाने में मामला दर्ज कराया था। मामले की जांच अजा-जजा के पुलिस उपाधीक्षक नरपतसिंह को दी गई, लेकिन एक सप्ताह बाद भी जांच पूरी नहीं हो पाई। आरोपित पकड़ से दूर है।
पार्षद के घर तोडफ़ोड़ और पथराव के आरोप में तीन जने गिरफ्तार
भीलवाड़ा. भीमगंज थाना पुलिस ने पार्षद के घर तोडफ़ोड़ और पथराव करने के आरोप में तीन जनों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि गत 20 मई को जूनावास निवासी पार्षद हरीश सालवी के घर में घुसकर कुछ लोगों ने रंजिश के चलते तोडफ़ोड़ कर पथराव किया था। जिस समय घटना हुई। उस समय पार्षद कहीं गए हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर तिलनगर निवासी संदीप खटीक, सांगानेरी गेट निवासी लोकेश खटीक व संजय कॉलोनी निवासी सुनील माली को गिरफ्तार किया।
Published on:
23 May 2018 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
