
Case of murder of young man of Bhilwara in Kaushambi district of UP
जहाजपुर।
उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले में चोर समझकर अमरवासी के एक युवक की पिटाई से मौत के मामले में शुक्रवार को परिजनों ने ग्रामीणों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। सैनी कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शव के शनिवार सुबह तक अमरवासी पहुंचने की संभावना है।
अमरवासी निवासी ट्रक चालक लोकेश जाट पांच दिन पहले ट्रक लेकर बनारस गया था। उसे कौशांबी जिले के कमासीन इलाके में बुधवार देर रात ग्रामीणों ने भैंस और बकरी चोर समझ पकड़कर पेड़ से बांध दिया और जमकर पिटाई कर दी। पुलिस उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। जेब में मिले पहचान पत्र के आधार पर हनुमान नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई। परिजन शुक्रवार को कौशांबी पहुंचे। लोकेश के बड़े भाई ओमप्रकाश ने उसकी पहचान की।
ओमप्रकाश ने सैनी कोतवाली थाने में सुखलाल, देवीलाल व अन्य ग्रामीणों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर वहां से रवाना हो गए। अमरवासी सरपंच प्रभुलाल ने बताया कि शव का दाह संस्कार शनिवार को किया जाएगा।
Published on:
10 Aug 2019 02:33 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
