24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैण्डलूम व्यवसायी के यहां सेलटेक्स का छापा

अवैध मिले दो गोदाम में लाखों का माल मिला15 से अधिक दस्तावेज जब्त, होगी ऑडिट

2 min read
Google source verification
Cell tax raid on handloom businessman in bhilwara

Cell tax raid on handloom businessman in bhilwara

भीलवाड़ा .

Commercial department's handloom printed on businessman कर चोरी व गलत तरीके से आईटीसी रिफंड लेने की लगातार मिल रही शिकायत पर वाणिज्यिकर विभाग की एक टीम ने बालाजी मार्केट स्थित एक हैण्डलूम व्यवसायी के यहां छापा मारा। छापामार कार्रवाई से अन्य हैण्डलूम व्यवसाइयों में हड़कम्प मच गया। करीब ११ घंटे चली कार्रवाई में अधिकारियों को दो अवैध गोदाम मिले। इनमें लाखों रुपए का माल भरा पड़ा है। जिसकी विभाग के पास भी सूचना तक नहीं थी।
Commercial department's handloom printed on businessman वाणिज्यिक कर विभाग के संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) रामलाल चौधरी ने बताया कि कर चोरी व टैक्स जमा नहीं होने पर सीटीओ सुभाष सांदु व एन्टीविजन के अधिकारियों की सयुक्त टीम बनाकर शुक्रवार सुबह छह बजे कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम के अधिकारी दो वाहनों से सुबह सात बजे बालाजी मार्केट स्थित लोभचन्द मांगीलाल की दुकान पर पहुंच उसके ताले खुलवाए। अधिकारियों को देखकर अन्य दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान दो गोदाम अवैध रूप से मिले। एक छीपा बिल्डिंग के पास तथा दूसरा मियाचन्द जी की बावड़ी के पास था। इनमें गद्दे, चद्दर, सहित अन्य कई आइटम थे। इन पर ५ व १२ प्रतिशत की जीएसटी है। दोनो गोदामों का व्यापारी ने कहीं भी उल्लेख नहीं कर रखा है।
यह है गड़बड़ी
अधिकारियों ने बताया कि व्यापारी का जितने का टर्न ओवर तथा बिक्री है उसके आधार पर पिछले कई माह से टैक्स जमा नहीं हो रहा है। जबकि वैट के समय इन पर किसी तरह का टैक्स नहीं होने से व्यापारी अब भी टैक्स जमा नहीं करवा रहा था। इसके अलावा गलत तरीके से आईटीसी रिफंड तक ली गई। अधिकारियों ने जांच के दौरान १५ से अधिक दस्तावेज जब्त किए। इन सभी की अब ऑडिट की जाएगी। इस कार्रवाई में सीटीओ सांदु के अलावा डा. कुलभानसिंह, मुकेश चौधरी, मुकेश दुदवाल, शेलेन्द्रसिंह छाबड़ा, मुकेश दीक्षित, नीरज शर्मा, शैलू छाजेड़, विजयलक्ष्मी मीणा, कीर्तिश कुमार व पुलिस कर्मी शामिल थे। चौधरी ने बताया कि समय पर टैक्स जमा नहीं करने वाले अन्य व्यापारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।