
चारे में दबा कर ले जा रहे थे लाखों का डोडा
राजस्थान में पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान एक पिकअप वाहन से 291 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। chaare mein daba kar le ja rahe the laakhon ka doda
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शुक्रवार को एएसपी बुगलाल मीणा के निर्देशन एवं डीएसपी गंगरार भवानी सिंह के मार्गदर्शन में थानाधिकारी गंगरार शिवलाल मीणा थाना क्षेत्र में मय जाप्ता गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान बंजारो का खेडा में एक पेड के नीचे एक पिकअप नजर आई। जिसमें बैठा व्यक्ति पुलिस जाप्ता देखकर नीचे उतर कर भागने लगा। पुलिस जाप्ते ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ पर उसने वाहन में खांखला भरा होने एवं एमपी की तरफ से लाना बताया । लेकिन तलाशी के दौरान खाखले के अन्दर कुल 8 सफेद रंग के बोरे पाए गए।
बोरे को वाहन से नीचे उतार कर खोलकर देखा तो उसमें कुल 291 किलोग्राम वजनी डोडा चूरा बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर लालास बंजारो का खेडा निवासी मुकेश कुमार पुत्र कनीराम बंजारा को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया। आरोपित ने पूछताछ में पिकअप से बरामद अफीम डोडा चूरा एमपी की तरफ से लाना बताया।
Published on:
26 May 2023 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
