30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंबल के मरम्मत खाते में गड़बड़ी की धारा, कैसे-यहां जानिए

चंबल पेयजल परियोजना के तहत 38 ग्राम पंचायतों के 205 गांवों ढाणी में जलापूर्ति के दौरान तकनीकी खामी दूर करने के लिए मरम्मत के मद में एकत्रित की गई मोटी राशि में बंदरबांट होने का मामला सामने आया है। जिला कलक्टर की जनसुनवाई में इस आशय की शिकायत सामने आने के बाद अब संबंधित विभाग समूचे मामले की तह तक जाने के लिए रिकार्ड खंगाल रहा है।

2 min read
Google source verification
chambal ke marammat khaate mein gadabadee kee dhaara, kaise-yahaan jaanie

chambal ke marammat khaate mein gadabadee kee dhaara, kaise-yahaan jaanie

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र में अधिकांश हलकों में फ्लोराइड युक्त पानी की मात्रा अधिक है, इसलिए चंबल परियोजना लोगों के लिए वरदान है। परियोजना के तहत 205 गांव में कुल 10300 कनेक्शन घरों तक दिए गए। समूची व्यवस्था पर निगरानी के लिए प्रत्येक गांव में एसएमसी कमेटी गठित है। कई ग्राम पंचायतों ने 2100 रुपए तो कई ग्राम पंचायतों ने 23 सौ रुपए नए कनेक्शन पर डिमांड राशि तय की। जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के पास लगभग 8 से 10 लाख रुपए की राशि एकत्र हुई है।

आरोप है कि कई ग्राम पंचायतों में सरपंच व सचिव ने मिलीभगत कर मरम्मत कोष की राशि को बैंक खाते में जमा कराने के बजाय निजी खर्च में उपयोग कर लिया। मरम्मत कोष के गठन के पीछे मकसद यह था कि जब कभी भी लाइनों में मरम्मत खर्च आएगा तो कोष से मरम्मत कार्य करवा लिया जाएगा। लेकिन कई ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव ने आपसी मिलीभगत कर जनता द्वारा जन सहयोग के नाम पर एकत्रित की गई राशि की बंदरबांट कर ली।

समूचे गड़बडझाले का खुलासा जहाजपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन अभी तक भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर जांच करना तो दूर खातों की डिटेल तक नहीं मांगी गई।

.....................................................

केस नम्बर 1

ग्राम पंचायत भगुनगर के राजस्व गांव में 789 कनेक्शन चंबल परियोजना के तहत दिए गए। कनेक्शनों के आधार पर कुल 18 लाख 14 हजार 700 रुपए एकत्र हुए। यहां गड़बड़ी की आशंका है। इस संदर्भ में ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी का कहना है कि यह कनेक्शन मेरे कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व हुए थे, मैंने अभी तक इसकी पासबुक एंट्री नहीं कराई हैं। इस बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है।

केस नम्बर 2

ग्राम पंचायत कुराडिया में चंबल परियोजना के तहत 524 कनेक्शन दिए गए। इसके तहत 12 लाख 5 हजार 200 रुपए एकत्रित हुए। ऊंचा में 458 कनेक्शन पर 10 लाख से अधिक की राशि एकत्रित हुई। ग्राम पंचायत गांगीथला 414 कनेक्शन दिए गए 9 लाख रुपए से अधिक की राशि एकत्र हुई। यहां भी शिकायतें है।

...........................

इनका कहना है

चंबल परियोजना के तहत जारी की गई जनता जल योजना में जन सहयोग से एकत्रित की गई राशि में बंदरबांट होने की शिकायतें मिल रही है, शिकायतों की जांच के लिए पंचायत समिति जहाजपुर को लिखा है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

- ओमप्रकाश अजमेरा, अधिशासी अधिकारी चंबल परियोजना जहाजपुर

...........

ग्राम पंचायतों में शिकायत प्राप्त हुई थी, उस पर कार्रवाई की जा रही है। शेष ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस जारी कर संबंधित खाते की जानकारी मांगी जाएगी।

- संजय मोदी, विकास अधिकारी, पंचायत समिति जहाजपुर

Story Loader