
करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद 142 किलोमीटर दूर से चम्बल का पानी आने के बावजूद जलसंकट से जूझती वस्त्रनगरी को राहत देने के लिए आखिर जिम्मेदार अधिकारियों की नींद खुली है
भीलवाड़ा।
करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद 142 किलोमीटर दूर से चम्बल का पानी आने के बावजूद जलसंकट से जूझती वस्त्रनगरी को राहत देने के लिए आखिर जिम्मेदार अधिकारियों की नींद खुली है। जलदाय विभाग और चम्बल परियोजना अधिकारियों ने जलसंकट इलाको को चिन्हित कर वहां चम्बल लाइन से मिलान का काम गुरुवार से शुरू कर दिया।
राजस्थान पत्रिका में जलसंकट को लेकर फोटो समेत खबर प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन ने इसे गम्भीर लिया है। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों और प्रोजेक्ट अफसरों को चेताया कि वह फील्ड में रहे और लोगों की समस्या को देखे। इससे जनता को पेयजल संकट को लेकर आ रही परेशानी को दूर किया जा सकें।
राजस्थान पत्रिका में गुरुवार के अंक में 142 किलोमीटर दूर से यहां ले आए पानी, अब अफसरों के कुप्रबंधन से शहर प्यास शीर्षक से पेयजल को लेकर उत्पन्न हालात के फोटो समेत समाचार प्रकाशन किया था। समाचार प्रकाशन के बाद जलदाय विभाग के अधिकारी व परियोजना अधिकारियों ने शहर का दौरा किया। चम्बल की बारह इंची लाइन से मिलान का काम शुरू कर दिया। शहर के शास्त्रीनगर स्थित भोपालपुरा रोड पर सालासर बालाजी के सामने और सोनी हॉस्पीटल के निकट मिलान के लिए खुदाई का काम शुरू हो गया।
जलदाय विभाग ने शहर में बीस पाइंटों की सूची प्रोजेक्ट अफसरों को दे रखी है। इन पाइंटों को चम्बल की बड़ी लाइन से मिलान करने पर जलसंकट दूर हो सकता है। इसे देखते हुए छोटी से बड़ी लाइन से मिलान का काम शुरू हो गया है। ताकी जलापूर्ति में सुधार आ सकें। गौरतलब है कि चम्बल आने दो साल बाद भी लोगों को प्यास के लिए भटकना पड़ रहा है। कहीं नियमित जलापूर्ति से अमूल्य नीर बर्बाद हो रहा है तो कही 48 घण्टे में दिया जा रहा पानी एक घण्टे भी पूरा नहीं दिया जा रहा। इससे लोग पेयजल को भटकने को मजबूर हो रहे है।
रसद विभाग ने किए गैस सिलेण्डर जब्त
भीलवाड़ाञ्चपत्रिका. रसद विभाग ने गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए गैस सिलेण्डर जब्त किए है। प्रर्वतन अधिकारी एके मिश्रा ने बताया कि जिले में सात घरेलू सिलेण्डर तथा एक गैस रिफलिंग मशीन को जब्त किया है। टीम ने बुधवार को जहाजपुर क्षेत्र में भी कार्रवाई करते 15सिलेण्डर जब्त किए थे।
शिक्षक नेताओं ने जताया रोष
भीलवाड़ा. राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा व प्रेमशंकर जोशी ने भीलवाड़ा प्रवास पर आए शिक्षा उपनिदेशक सीताराम गर्ग को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाषनगर को दो पारी में संचालित करने के प्रकरण को लेकर गहरा रोष प्रकट किया।इस पर उपनिदेशक ने विद्यालय को दो पारी में संचालित करने का शीघ्र निर्णय लेने के लिए आश्वस्त किया।
Published on:
13 Apr 2018 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
