
ढाई हजार लोगों ने नवविवाहित जोड़ों के साथ लिया अक्षय संकल्प
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा आचार्य समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में चेंज मेकर महाभियान के तहत नव विवाहित जोड़ों के साथ ढाई हजार लोगों ने ली अक्षय संकल्प की शपथ ली। हरणी महादेव में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में देश प्रदेश के आचार्य समाज के लोग भाग ले रहे हैं। इस दौरान सभी युवाओं ने गूगल प्ले स्टोर से राजस्थान पत्रिका एप्स डाउनलोड कर अभियान की शुरुआत की।
चेंज मेकर महाभियान के तहत हजारों लोगों ने नवविवाहिताओं के साथ राजनीति में स्वच्छता लाने की शपथ ली और मोबाइल एप पर किस तरह चेंज मेकर अभियान से जुड़ा जा सकता है, उसकी जानकारी ली। शपथ के दौरान बोले आचार्य समाज के लोग राजनीति में भ्रष्टाचार को वह अब नहीं सहेंगे। भीलवाड़ा शहर के हरणी महादेव मंदिर क्षेत्र में हो रहा है सामूहिक विवाह सम्मेलन । प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से यहां जोड़े दांपत्य सूत्र में बंध रहे हैं।
41 जोड़े और देश प्रदेश के ढाई हजार से अधिक लोग
आचार्य ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर हरणी महादेव रोड स्थित सोनी धर्मशाला में आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष देवीलाल आचार्य ने बताया कि सम्मेलन में 41 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। समूहिक विवाह सम्मेलन में देश प्रदेश के आचार्य समाज के लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नवविवाहित जोड़ों ने नवदांपत्य जीवन की शुरूआत के साथ चेंजमेकर अभियान की शुरूआत की।
आखातीज पर हर शुभ कार्य स्थाई भाव में
अक्षय तृतीया के विशिष्ट दिन युवाओं ने कहा कि हर शुभ कार्य स्थाई भाव में रहता है। हमारी ऐसी मान्यता है एवं युवाओं ने धर्म और परंपराओं के निर्वाह के साथ समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। साथ ही नवविवाहित जोड़ों ने नवदांपत्य जीवन की शुरूआत के साथ चेंजमेकर अभियान की शुरूआत की।
Published on:
18 Apr 2018 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
