9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में बदलाव

11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा मौका पहली बार मिलेगा उच्च कक्षाओं को फायदा

Changes in the Inspire Award Standard Scheme
Changes in the Inspire Award Standard Scheme

विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना में पहली बार कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। पहले इस योजना में कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्र ही भाग ले सकते थे। चयनित छात्रों को उनके मॉडल और प्रदर्शनों पर आधारित नवाचार के लिए मंत्रालय की ओर से नकद पुरस्कार दिया जाता है। इसका उद्देश्य छात्रों को प्रेरित कर विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और जीवन उपयोगी समाधान तैयार करवाना है।

नए बदलाव के तहत अब 11वीं व 12वीं के छात्र भी अपनी वैज्ञानिक सोच के अनुरूप मॉडल तैयार कर सकेंगे। इससे उच्च कक्षाओं के परिपक्व विचारों और सोच से विज्ञान के क्षेत्र में और मजबूती आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यह निर्णय विज्ञान एवं नवाचार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।

15 जून से प्रक्रिया आरंभ

इंस्पायर अवार्ड को लेकर 15 जून से प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर होगी। इसमें सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र पहचान पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फोटो सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकेंगे।

छात्रों को मिलेगा फायदा

इसमें सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र पहचान पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फोटो सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकेंगे। मंत्रालय ने कक्षा 11 वीं , 12 वीं कक्षा के छात्रों को योजना में भाग लेने के लिए शामिल किया है।

डॉ. रामेश्वर प्रसाद जीनगर, सीबीईओ सुवाणा