31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 पंचायत समितियों में 122 करोड़ के 6229 कार्य होंगे

भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 की विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) के अनुमोदन को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट में बैठक हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
14 पंचायत समितियों में 122 करोड़ के 6229 कार्य होंगे

14 पंचायत समितियों में 122 करोड़ के 6229 कार्य होंगे

भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 की विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) के अनुमोदन को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट में बैठक हुई।

इसमें 14 पंचायत समितियों की डीपीआर का अनुमोदन किया गया। 14 पंचायत समितियों के 101 पंचायतों की 238 गांवों का चयन किया गया है। इनका 78,488 हेक्टेयर क्षेत्र लाभान्वित होगा। कुल 6229 कार्यों के लिए 122.034 करोड़ रुपए के जल संरक्षण कार्य होंगे। इनमें 9.03 करोड़ के 28 कार्य कन्वर्जेंस तथा विभागीय योजना से 41.06 करोड़ के 1694 कार्य तथा मनरेगा से 38.20 करोड़ के 2906 कार्य तथा राज्य निधि से 33.73 करोड़ के 1601 कार्य शामिल है। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद मोहनलाल खटनावलिया, अधीक्षण अभियंता वाटरशेड जितेन्द्र कोठारी, पीडब्ल्यूडी एसई पीआर मीणा उपस्थित थे।

पंचायत समिति में होंगे कार्य
आसींद 456 कार्य पर 1156 लाख
बदनोर 240 कार्य पर 430.57 लाख
बनेड़ा 695 कार्य पर 1141.05 लाख
बिजौलियां 506 कार्य पर 971.78 लाख
हुरड़ा 318 कार्य पर 995 लाख
जहाजपुर 397 कार्य पर 850.16 लाख
करेड़ा 441 कार्य पर 839.17 लाख
कोटड़ी 294 कार्य पर 840.11 लाख
मांडल 501 कार्य पर 825.68 लाख
मांडलगढ़ 840 कार्य पर 1109.03 लाख
रायपुर 423 कार्य पर 796.16 लाख
सहाड़ा 338 कार्य पर 738.22 लाख
शाहपुरा 325 कार्य पर 795.69 लाख
सुवाणा 455 कार्य पर 714.81 लाख

Story Loader