
जिला कलक्ट्रेट में मंत्रियों व योजनाओं के बैनर पोस्टर लग रहे हैं।
भीलवाड़ा।
मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने समूचे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी, लेकिन अब इसकी पालना नहीं हो पा रही। सत्तारूढ दल भाजपा के नेता सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं, वहीं सार्वजनिक कार्यक्रमों में जनता के बीच सरकारी भवनों के निर्माण की घोषणाएं की जा रही है।
जिला कलक्ट्रेट में मंत्रियों व योजनाओं के बैनर पोस्टर लग रहे हैं। मांडलगढ़ उपचुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही निर्वाचन आयोग ने जिले में आचार संहिता लागू की है।
सोमवार को चित्रकूट धाम में आरोग्य मेले का उद्घाटन मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर और जिला प्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा ने किया। इसी प्रकार चित्रकूट नगर नगर में आयोजित कार्यक्रम एक कार्यक्रम में यूआईटी चेयरमैन ने सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा कर दी। कलक्ट्रेट, नगर विकास न्यास व नगर परिषद के शहर के अधिकांश हिस्सों में मंत्रियों, सभापति व न्यास अध्यक्ष के फोटो लगे होर्डिंग्स व बैनर अभी भी नजर आ रहे है। मांडलगढ़ उपचुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही निर्वाचन आयोग ने जिले में आचार संहिता लागू की है।
उपचुनाव को लेकर समूचे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, मंगलवार को शहर में लगे होर्डिग्स बैनर हटवाए जाएंगे।
एलआर गुगरवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भीलवाड़ा
मांडलगढ़ उप चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक
मांडलगढ़ उप चुनाव को लेकर मंगलवार को मेनाल में वन विभाग के रेस्ट हाउस में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मध्यप्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें बॉर्डर पर चुनावों के दौरान आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए मंथन किया गया। विशेष रूप से राजस्थान मध्यप्रदेश बॉर्डर से अवैध हथियार, अवैध शराब, शरारती तत्वों की आवाजाही पर सख्त कार्यवाई कर रोकथाम पर मंथन किया गया। बैठक में भीलवाड़ा कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक प्रदीश मोहन शर्मा, नीमच के कलक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्रसिंह पंवार शामिल हुए।
Published on:
02 Jan 2018 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
