
कलक्टर व एसपी को सुबह-सुबह ही लगानी पड़ी दौड़
भीलवाडा. जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में गुरुवार सुबह सूचना केन्द्र चौराहे से हुई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दौड़ में गजब का उत्साह नजर आया। छोटे से लेकर बड़ों ने रन में पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। महिलाएं एवं युवा भी किसी से पीछे नहीं रहे। शहर का हर सगंठन व सर्व समाज दौड़ा और जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता निभाई। इस दौड़ में शामिल हर अधिकांश व्यक्ति टीशर्ट में था।
चिरंजीवी रन को लेकर यहां सूचना केन्द्र चौराहे पर सुबह छह बजे से लोगों का जुटना शुरू हो गया। देश भक्ति गीत से युवाओं में जोश दुगना हो गया। सुबह पौने सात बजे जिला कलक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने हरी झण्डी दिखाई तो भारत माता के जयकारे गूंज उठे और लोगों ने मैराथन के लिए रफ्तार पकड़ ली। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दौड़ के माध्यम से लाभार्थी परिवार को दिए जाने वाले 10 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया गया।
यह था मार्ग
चिरंजीवी रन सूचना केन्द्र चौराहा, बालाजी मार्केट, सदर बाजार, मुरली विलास रोड़, साबुनमार्ग, सरस्वती सर्किल, एनएसीसी कार्यालय, रामपाल सोनी का मकान, शास्त्रीनगर, बड़ला चौराहा, गर्ल्स कालेज रोड़, कोतवाली होते हुए सूचना केन्द्र पहुंचकर सम्पन्न हुई। दौड़ में जिला कलक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश गोयल, जैष्ठा मेत्रिय, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पवनकुमार, एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़, आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ घनश्याम चावला, सीपी गोस्वामी, योगेश पारीक, आदि शामिल थे। रन को देखने के लिए कई स्कूल की छात्राएं भी मौके पर पहुंची तथा सुबह की सब्जी मंडी के बाहर चौराहे पर खड़ा होकर दौड़ने वालों का होंसला बढ़या।
विजेताओं का किया सम्मान
दौड़ में शामिल लोगों को तीन श्रेणी में सम्मानित किया। इसमें एक महिला को भी सम्मानित किया गया। 50 धावकों को टीशर्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वही दस बालिकाओं को भी टीशर्ट देकर सम्मान किया। तीन श्रेणी में विजेता को 2100-2100 रुपए, प्रमाण पत्र तथा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।
Published on:
13 Oct 2022 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
