
Collector understood Bhilwara zonal plan till late night
भीलवाड़ा। मास्टर प्लान 2035 के अनुरूप जिलों में नगरीय आबादी क्षेत्र के पांचों जोन डवलपमेंट प्लान जल्द से जल्द जारी करने के राज्य सरकार का दबाव का असर भीलवाड़ा में भी नजर आया। Collector understood Bhilwara zonal plan till late night
न्यास की विशेष बोर्ड बैठक 26 नवम्बर को बुलाने के बाद रविवार को नगर विकास न्यास का कार्यालय जोनल डवलपमेंट प्लान के लिए खुला। यहां अनुबंधित कंपनी मालवीय नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर (एमएनआईटी) द्वारा आपत्तियों के लिए जारी जोन सेक्टर प्लान ए,सी तथा जोन डी के साथ ही बी व ई के नक्शे पर भी कलक्टर एवं नगर विकास न्यास प्रशासक शिव प्रसाद नकाते ने न्यास सचिव अजय कुमार आर्य व उपनगर नियोजक खेम सिंह के साथ रात दस बजे तक चर्चा की। जोनल ई प्रथम के नक्शे लिए भी अब न्यास ने सार्वजनिक रूप से 18 दिसम्बर तक आपत्ति मांग ली।
नकाते ने नगर परिषद सभापति राकेश पाठक समेत विभिन्न स्तरों पर आई आपत्तियों व सुझाव के बारे में भी जानकारी ली
Published on:
29 Nov 2021 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
