
Congress candidate Asind and Jahazpur assembly in bhilwara
कांग्रेस की मंगलवार देर रात जारी पांचवीं सूची में भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले से दो उम्मीदवार तय किए गए। कांग्रेस ने जहाजपुर से धीरज गुर्जर और आसींद से हगामीलाल मेवाड़ा को प्रत्याशी बनाया। इससे पहले शाम को जारी चौथी सूची में जिले से एक भी नाम शामिल नहीं था। सात सीटों में से कांग्रेस ने पांच पर प्रत्याशी उतार दिए। अब भीलवाड़ा और शाहपुरा सीट से टिकट का ऐलान बाकी है। वही भाजपा छह सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुकी है। उसे केवल शाहपुरा से प्रत्याशी का नाम घोषित करना है।एक बार जीते, एक बार हारे
वर्ष-2013 में धीरज गुर्जर ने जहाजपुर से चुनाव जीता था। वर्ष-2018 में कांग्रेस ने फिर प्रत्याशी बनाया लेकिन गुर्जर हार गए। हगामीलाल मेवाड़ा वर्ष-2003 में आसींद से निर्दलीय जीते थे। वर्ष-2013 में टिकट नहीं मिलने पर मेवाड़ा फिर निर्दलीय उतरे और तीसरे स्थान पर रहे। वर्ष-2018 में हगामीलाल के पुत्र मनीष मेवाड़ा को कांग्रेस ने मैदान में उतारा था। मनीष 154 वोट से हार गए थे।
Published on:
01 Nov 2023 02:46 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
